पटना। बिहार के सभी अड़तीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3021 नये मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 82741 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 09 अगस्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना में सबसे अधिक 402 नये संक्रमित मिलने से यहां अबतक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या 13890 हो गई है। इसके बाद आठ ऐसे जिले हैं, जहां 100 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं।
बेगूसराय जिले में 171, बक्सर में 169, वैशाली में 149, पूर्वी चंपारण में 141, समस्तीपुर में 116, मुजफ्फरपुर में 114, सारण में 113, पश्चिम चंपारण में 108, जहानाबाद में 97, सहरसा में 96, नालंदा में 93, गया में 92, रोहतास में 87, भोजपुर में 83, भागलपुर में 74, शेखपुरा में 70, पूर्णिया और सुपौल में 67-67, खगड़िया में 66, गोपालगंज और मुंगेर में 64-64 तथा मधुबनी में 61 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
इसी तरह सीवान जिले में 56, किशनगंज में 54, औरंगाबाद और दरभंगा में 45-45, बांका में 39, अररिया में 36, सीतामढ़ी में 26, मधेपुरा में 25, अरवल में 24, कैमूर में 21, शिवहर में 19, नवादा में 18, जमुई में 17 तथा कटिहार और लखीसराय में 14-14 व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से झारखंड के देवघर और दिल्ली के ओखला के एक-एक व्यक्ति की जांच पटना में तथा पश्चिम बंगला के दालकोला के एक व्यक्ति का पूर्णिया में और उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक व्यक्ति का सैंपल सीवान में लिया गया है। इस तरह 3021 पॉजिटिव मिलने से राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 82741 हो गया है।
इस बीच सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा पिछले चौबीस घंटे में 2824 संक्रमितों के स्वस्थ होने से अबतक ठीक होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या बढ़कर 54139 हो गई है। इस तरह राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 65.43 प्रतिशत हो गई है।
अनुपम कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 28151 है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 75346 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 3021 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जिससे अबतक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82741 हो गई है। राज्य में अबतक दस लाख 97 हजार 252 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
पुलिस अपर महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में दो कांड दर्ज किया गया है और दो व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 729 वाहन जब्त किये गये हैं और 16 लाख 52 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस तरह 01 अगस्त से अब तक कुल 7027 वाहन जब्त किए गए हैं और एक करोड़ 74 लाख 10 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।
कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4436 व्यक्तियों से दो लाख 21 हजार 800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। इस तरह 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 48888 व्यक्तियों से 24 लाख 44 हजार 400 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।