Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना मामले 23.22 लाख के पार, 16.33 लाख से अधिक स्वस्थ - Sabguru News
होम Breaking कोरोना मामले 23.22 लाख के पार, 16.33 लाख से अधिक स्वस्थ

कोरोना मामले 23.22 लाख के पार, 16.33 लाख से अधिक स्वस्थ

0
कोरोना मामले 23.22 लाख के पार, 16.33 लाख से अधिक स्वस्थ
coronavirus update india recorded 55602 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2322755
coronavirus update india recorded 55602 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2322755
coronavirus update india recorded 55602 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2322755

नई दिल्ली। देश में मंगलवार काे कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 55 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 23.22 लाख के पार हो गई तथा 709 और लोगों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 46 हजार से अधिक हो गई लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 70 फीसदी से ऊपर हो गई है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 55,602 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 23,22,755 हो गई तथा मृतकों की संख्या 46,062 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नए मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 2,935 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,42,864 हो गई है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 51,716 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 16,33,356 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 70.31 फीसदी हो गयी जो सोमवार तक 69.79 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.98 फीसदी रह गई।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,088 नए मामले, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9,024 मामले, कर्नाटक में 6257 मामले, दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में 5,834, उत्तर प्रदेश में 5,041 मामले, बिहार में 4,071 मामले, पश्चिम बंगाल में 2931, तेलंगाना में 1,896 मामले, ओडिशा में 1,341 मामले तथा राजधानी दिल्ली में 1257 नये मामले सामने आए।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 5,35,601 पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 10,014 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 3,68,435 हो गई। इस दौरान 256 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,306 हो गई है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 68.78 फीसदी पहुंच गई जो सोमवार को 68.33 प्रतिशत रही थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.42 प्रतिशत पर आ गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,48,553 हो गई जो सोमवार को 1,47,735 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 818 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गई जो चिंता का विषय है।

महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक नए मामलों वाले आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,44,549 हो गई है। इस दौरान 87 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2,203 पहुंच गया है। इस अवधि में 9,113 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की तादाद 1,54,749 तक पहुंच गई है। राहत की एक और बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या में 176 की कमी के साथ यह घटकर 87579 रह गई जो मंगलवार को कुल 87,773 मामले रही थी।

संक्रमण और मौत के मामलों में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,649 हो गई है। इस दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,50,680 हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 81.21 फीसदी पहुंच गई जो सोमवार को 80.80 प्रतिशत रही थी।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में 289 की कमी आई है। राज्य में आज 52,810 सक्रिय मामले थे जो सोमवार को 53,099 थे। राज्य में इसी अवधि में 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,159 हो गई है।

कर्नाटक में संक्रमितों की कुल संख्या 1,88,611 हो गई है। इस दौरान 6,473 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,05,599 हो गई है। यानी स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर 55.98 फीसदी पहुंच गई है। इसी अवधि में 86 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,398 हो गई है।

राहत की एक और बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 302 मरीजों की कमी आई है। आज राज्य में सक्रिय मामले घटकर 79,606 रह गए जो सोमवार को 79,908 रहे थे।

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 1,01,390 हो गई है। इस दौरान 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2149 हो गई है। राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 73,395 हो गई है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 72.39 फीसदी हो गई है। राज्य में 185 मरीजों के कम होने के बाद फिलहाल 25,846 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,763 हो गयी है तथा अब तक 80,589 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2176 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि फिलहाल 48,998 सक्रिय मामले हैं।

इससे सटे बिहार में भी कोरोना तेजी से पांव पसारता जा रहा है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,812 हो गयी है तथा अब तक 57,039 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 465 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामले 29,307 मामले हैं।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को स्वस्थ होने वालों की तुलना मेें नये मामले अधिक आने तथा मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी आंशिक गिरावट दर्ज किये जाने से चिंता बढ़ गई है। नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,391 पर पहुंच गई।

सोमवार को केवल 707 नये मामले दर्ज किए गए थे। कोराेना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या आज आठ रही और राजधानी में यह जानलेवा वायरस अब तक 4,139 की जान ले चुका है। इस दौरान 727 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,32,384 हो गया।

देश में दिल्ली का स्थान रिकवरी वाले सर्वाधिक राज्यों में है लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की रिकवरी दर गत दिवस बढ़कर 90.09 प्रतिशत पर आ गई थी जो आज घटकर 89.81 प्रतिशत पर आ गई।

तेलंगाना में कोरोना के 22,628 सक्रिय मामले हैं और 645 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 59,374 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 28 कम होकर 14027 हैं तथा 2,695 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 56,516 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1033, राजस्थान में 811, पंजाब में 636, हरियाणा में 500, जम्मू-कश्मीर में 490, ओडिशा में 349, झारखंड में 191, असम में 155, उत्तराखंड में 136, केरल में 121, छत्तीसगढ़ में 104, पुड्डुचेरी में 91, गोवा में 86, त्रिपुरा में 43, चंडीगढ़ में 26, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 21, हिमाचल प्रदेश में 17, मणिपुर में 12, लद्दाख में नौ, नागालैंड में सात, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।