जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह करीब छह सौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग साढ़े 55 हजार हो गई वहीं दस और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 820 को पार कर गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह 595 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हजार 482 पहुंच गई। जालोर में तीन, कोटा, पाली एवं सीकर में दो-दो तथा दौसा में एक कोरोना मरीज की और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 821 हो गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 115 मामले बीकानेर में सामने आए है। इसके अलावा धौलपुर में 107, जोधपुर 96, बूंदी 74, अजमेर 56, टोंक 38, भीलवाडा 33, नागौर 28, चित्तौड़गढ एवं झुंझुनूं 17-17, बाडमेर आठ, सीकर पांच एवं डूंगरपुर में एक नया मामला सामने आया। इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8317 पहुंच गई।
इसी तरह बीकानेर में 2787, अजमेर 2744, बाडमेर 1822, भीलवाड़ा 1089, बूंदी 344, चित्तौड़गढ 459, धौलपुर 1623, डूंगरपुर 749, झुंझुनूं 730, नागाौर 1801, सीकर 1643 एवं टोंक में संक्रमितों की संख्या 1719 हो गई।
प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक 17 लाख 84 हजार 992 सैंपल लिए गए जिनमें 17 लाख 27 हजार 722 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई हैं जबकि 1788 मामलों की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। हालांकि राज्य में अब तक 40 हजार 558 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 37 हजार 917 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।