Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना मामले 25.87 लाख के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना मामले 25.87 लाख के पार

देश में कोरोना मामले 25.87 लाख के पार

0
देश में कोरोना मामले 25.87 लाख के पार
coronavirus update india recorded 61995 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2587179
coronavirus update india recorded 61995 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2587179
coronavirus update india recorded 61995 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2587179

नई दिल्ली। देश में शनिवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 25.87 लाख के पार पहुंच गयी तथा 939 और लोगों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 50 हजार से अधिक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 61,995 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 25,87,179 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 50,079 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नये मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 8,191 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,76,411 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 48,152 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 18,55,704 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 71.72 फीसदी हो गयी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.93 फीसदी रह गयी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,614 नये मामले, इसके बाद कर्नाटक में 8,818, आंध्र प्रदेश में 8,732 मामले, तमिलनाडु में 5,860 मामले, उत्तर प्रदेश में 4,774 मामले , बिहार में 3,536 मामले, पश्चिम बंगाल में 3,074, ओडिशा में 2,496, केरल में 1,608 तथा राजधानी दिल्ली में 1,276 नये मामले सामने आये।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,614 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,84,754 पहुंच गयी तथा इस दौरान 6,844 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,08,286 हो गयी लेकिन चिंता की बात सक्रिय मामलों में 4400 से अधिक वृद्धि के साथ इसके 1.56 लाख के पार हो जाने की है। इस दौरान 322 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,749 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,08,286 हो गयी है।

राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,56,409 रही जो शुक्रवार को 1,51,865 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 4,544 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गयी जो बड़ी चिंता की बात है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजाें की संख्या में कमी आई है और सक्रिय मामले 88,138 हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 8732 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2,81,817 हो गयी है। इस दौरान 87 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2562 पहुंच गया है। इस अवधि में 10,414 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की तादाद 1,91,117 तक पहुंच गयी है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 8818 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर बढ़कर 2,19,926 हो गयी है। इस दौरान 6629 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,34,811 हो गयी है।

इसी अवधि में 114 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,831 हो गयी है और राज्य में सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। आज राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 81,276 हो गये।

तमिलनाडु में कोरोना के 5860 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,105 हो गयी है। इस दौरान 5236 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,72,251 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर 81 फीसदी से अधिक पहुंच गयी है। चिंता की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिससे सक्रिय मामले 54,213 हो गये हैं। राज्य में इसी अवधि में 127 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5641 हो गयी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी है जिससे सक्रिय मामले 51 हजार के पार होकर 51,437 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2393 लोगों की मौत हुई है जबकि 96,231 मरीज ठीक हुए हैं।

सक्रिय मामलों में इसके बाद बिहार का स्थान है, जहां यह संख्या बढ़कर 32,715 हो गयी है। राज्य में 515 लोगों की मौत हुई है जबकि 68,675 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27,219 सक्रिय मामले हैं तथा 2377 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 83,836 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 23,379 सक्रिय मामले हैं और 684 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 66,196 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 14,261 रह गए हैं तथा 2,765 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 60,637 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले बढ़कर 11,489 हो गये हैं जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4188 हो गयी है तथा अब तक 1,36,251 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1094, राजस्थान में 862, पंजाब में 771, हरियाणा में 528, जम्मू-कश्मीर में 527, ओडिशा में 386, झारखंड में 225, असम में 182, उत्तराखंड में 151, केरल में 147, छत्तीसगढ़ में 134, पुड्डुचेरी में 106, गोवा में 98, त्रिपुरा में 50, चंडीगढ़ में 28, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 24, हिमाचल प्रदेश में 18, मणिपुर में 13, लद्दाख में नौ, नागालैंड में सात, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।