Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 72 प्रतिशत के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 72 प्रतिशत के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 72 प्रतिशत के पार

0
देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 72 प्रतिशत के पार

नई दिल्ली। देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 57,584 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर 72 प्रतिशत के पार 72.51 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में रिकवरी दर दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। यह प्रभावी कंटेनमेंट रणनीति, कोरोना परीक्षण में तेजी लाने और गंभीर रूप से बीमार कोरोना संक्रमितों के मानकीकृत चिकित्सकीय प्रबंधन करने की दिशा में किए गए सफल और समन्वयित प्रयासों का परिणाम है।

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के चिकित्सकीय प्रबंधन प्रोटोकॉल का पालन करके कोरोना संक्रमण के हल्के, मध्यम और गंभीर मामलों की देखभाल की जा रही है। प्रभावी चिकित्सकीय रणनीति से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में 16 अगस्त को कुल 57,584 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर अब तक सर्वाधिक 72.51 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह अब तक पूरे देश में 19,19,842 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 57,981 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई है हालांकि 16 अगस्त को रिकाॅर्ड 57,584 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 941 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 544 की गिरावट आई है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,76,900 सक्रिय मामले हैं।

आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश में 10,117 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 8,837, कर्नाटक में 6,680, तमिलनाडु में 6,019, उत्तर प्रदेश में 4,201, बिहार में 3,814, पश्चिम बंगाल में 2,935, तेलंगाना में 2,006, असम में 1,929,ओडिशा में 1,550, राजस्थान में 1,350, दिल्ली में 1,310, केरल में 1,099, गुजरात में 959, मध्य प्रदेश में 685, झारखंड में 675, हरियाणा में 662, पंजाब में 568 , उत्तराखंड में 352 ,गोवा में 287, जम्मू कश्मीर में 267, पुड्डुचेरी में 219, मणिपुर में 194, छत्तीसगढ़ में 189, त्रिपुरा में 135 और नागालैंड में 101 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।