Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सुशांत की मौत का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश - Sabguru News
होम Breaking सुशांत की मौत का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश

सुशांत की मौत का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश

0
सुशांत की मौत का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने का बुधवार को आदेश दिया।

न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की मॉडल रिया चक्रवर्ती की याचिका ठुकरा दी और कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। उन्होंने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस मामले में अब तक इकट्ठा किये गये सभी साक्ष्य सीबीआई को सौंप दे।

न्यायालय ने कहा कि इस बात में कतई भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए कि सीबीआई ही इस मामले की इकलौती जांच एजेंसी होगी और कोई भी राज्य पुलिस इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी।

एकल पीठ ने कहा कि चूंकि इस मामले में मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की थी, इसलिए उसके पास जांच के सीमित अधिकार थे, जबकि बिहार पुलिस ने औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसे सीबीआई को पहले ही सौंपा जा चुका है, इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी ही बॉलीवुड अभिनेता की मौत के रहस्य की जांच करेगी।

न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि न केवल पटना बल्कि सुशांत सिंह मौत मामले में कहीं भी दर्ज प्राथमिकी की जांच केवल और केवल सीबीआई करेगी। एकल पीठ ने स्पष्ट किया कि पटना में सुशांत के पिता की ओर से दर्ज प्राथमिकी की सीबीआई जांच को लेकर बिहार सरकार की सिफारिश वैध थी।

इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को लेकर केंद्र सरकार द्वारा गत पांच अगस्त को जारी अधिसूचना को चुनौती देने की अनुमति मांगी, लेकिन न्यायमूर्ति रॉय ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

न्यायालय ने अभिनेता की महिला मित्र एवं मॉडल रिया चक्रवर्ती, सुशांत के पिता केके सिंह, केंद्र सरकार, बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार की दलीलें सुनने के बाद गत 11 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इन सभी की ओर से क्रमश: वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान, विकास सिंह, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, मनिंदर सिंह और अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए थे।

रिया के वकील श्याम दीवान ने दलील दी थी कि सीबीआई जांच बिना राज्य की मंज़ूरी के शुरू नहीं हो सकती है और इस मामले में जांच करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र है, इसलिए महाराष्ट्र सरकार की मंज़ूरी के बिना सीबीआई जांच नहीं हो सकती।

दीवान ने बिहार के पटना में दायर प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की करते हुए कहा था कि मुम्बई पुलिस सही तरीक़े से जांच कर रही है। मुंबई पुलिस 56 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, इसलिए जांच मुम्बई पुलिस के पास ही रहनी चाहिए, अन्यथा रिया को इंसाफ नहीं मिलेगा।

सर्वोच्च न्यायालय का फैसला अन्याय पर न्याय की जीत

हिंदी फिल्मों के नवोदित सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने स्वागत करते हुए इसे अन्याय पर न्याय की जीत बताया और कहा कि अदालत के फैसले से यह भी साबित हो गया कि बिहार सरकार और राज्य की पुलिस इस मामले में जो काम कर रही थी वह कानूनी रूप से सही था।

पांडे ने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अन्याय पर न्याय,सत्य और प्रजातंत्र की जीत है। यह जीत न मेरी है न बिहार सरकार की और न सुशांत सिंह के परिवार की बल्कि यह 130 करोड़ भारतीयों की जीत है जो सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और उसकी पुलिस का इस मामले में जो भी रुख था वह कानूनी रूप से सही था, इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने मुहर लगा दी है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए मुंबई गए बिहार के पुलिस अधिकारी को जिस दिन तक महाराष्ट्र में क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया तब तक उन्होंने मुंबई पुलिस या किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा था लेकिन इस घटना के बाद से पूरे देश में यह संदेश गया कि कुछ न कुछ गड़बड़ है और मुंबई पुलिस उसे छुपाना चाहती है।

सुशांत मामले में सीबीआई जांच से परिवार को न्याय मिलेगा

बिहार में सुपौल जिले के छातापुर से विधायक और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ ने उनके भाई की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि अब उनके परिवार को न्याय मिलेगा।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज ने बुधवार को कहा कि उनके भाई सुशांत की मौत के बाद से ही जिस तरह महाराष्ट्र पुलिस और वहां की सरकार मामले को लीपा-पोती करने में लगी थी उससे न्याय मिलने की उम्मीद नहीं थी। अब सीबीआई जांच से उन सारे लोगों की भी पोल खुल जाएगी जो इस मामले लटकाने -भटकाने में लगे हुए थे।

सुशांत के भाई ने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी की जांच से अब मामले में दूध का दूध और पानी का पानी अलग-अलग नजर आएगा। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार के पहल की सराहना करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।