भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के 976 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 48351 तक पहुंच गयी। वहीं इस बीमारी से 762 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी को 36475 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 976 नए मामले सामने आए हैं। इसे मिलाकर प्रदेश भर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 48351 तक पहुंच गयी, जबकि 762 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी से अब तक 36475 मरीजों के ठीक होने के उपरांत अब 10717 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक 179 मरीज इंदौर में सामने आए। वहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 10370 तक पहुंच गयी, जिसमें से 6747 के स्वस्थ हो जाने के बाद 3277 एक्टिव मरीज हैं। इसी प्रकार राजधानी भोपाल में 114 नए मरीज मिले, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 8686 पहुंच गयी। इनमें से 7059 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 252 मरीज इस बीमारी से अब तक जान गवां चुके हैं।
इसके अलावा ग्वालियर में 97 नए मरीज मिले, जिसके बाद वहां 3589 कुल संक्रमित मरीज हो गए हैं। जबलपुर में 91 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 2665 तक पहुंच गयी है। वहीं, उज्जैन में 23, खरगोन में 24, सागर में 25, विदिशा में 17, दतिया में 17, बैतूल में 16, शहड़ोल में 20, रीवा में 15, खंडवा में 14, सीहोर में 14, दमोह में 15 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
इस बीमारी से प्रदेश भर में 18 नए लोगों की जान चली गयी, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक 1159 मरीजों की मौत हो गयी है। नयी मौतों में भोपाल में 4, इंदौर में 1, ग्वालियर में 2, जबलपुर में 3, खरगोन में 1, सागर में 1, रतलाम में 1, धार में 1, रीवा में 1, झाबुआ में 1, सिंगरौली में 1 और शहड़ोल में 1 मरीज की मौत हुयी है।