आगरा। उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने महिला डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या करने वाले उसे साथी डाक्टर विवेक तिवारी को जालौन से आज गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि बुधवार को आगरा के डौकी इलाके में बमरौली गांव के पास खेत एक महिला का शव मिला था। उन्होंनेे बताया कि शव की शिनाख्त एसएन मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विभाग में पीजी की छात्रा डॉक्टर योगिता गौतम के रुप में हुई थी।
उन्हाेंने बताया कि परिजनों के अनुसार योगिता मंगलवार शाम से गायब थी। इस सिलसिले में उसके भाई दिल्ली निवासी डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम ने 18 अगस्त को एमएस गेट थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में हत्या और एससी एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है।
उन्हाेंने बताया कि योगिता के भाई ने जालौन में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी पर हत्या का शक जताया था। उन्होंने बताया कि योगिता नूरी गेट में गोकुलचंद पेठे वालों के मकान में रहती थी। एसएन मेडिकल कॉलेज में उसकी मुलाकात एक साल सीनियर कानपुर निवासी डॉक्टर विवेक तिवारी से हुई थी। विवेक की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह जालौन के उरई में मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात है।
कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार डॉ. विवेक तिवारी योगिता को परेशान करता था। उसने योगिता की डिग्री निरस्त कराने की भी धमकी दी थी। उनका आरोप है कि योगिता डॉ. विवेक से बहुत डरी हुई थी और उसने फोन पर रोते हुए उसे उसे बताया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब डॉ. योगिता के घर के पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक कार में योगिता को खींचे जाने की वारदात कैद हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी डा विवेक तिवारी को आज जालौन से गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।