अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज राजस्थान बोर्ड से सम्बद्ध विद्यार्थियों को सौगात देते हुए उनकी सुविधा के लिये डिजीलॉकर जारी किया।
अजमेर मुख्यालय स्थित बोर्ड के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.डीपी जारोली ने इस डिजीलॉकर को कंप्यूटर का बटन दबाकर जारी किया। प्रो. जारोली ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार के निक (NIC) के सहयोग से वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 के करीब 60 लाख छात्र-छात्राओं को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रमाणपत्र ऑनलाइन उपलब्ध होने से परीक्षार्थियों का रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध रहेगा और उस परीक्षार्थी को प्रमाणपत्र अथवा मार्कशीट आदि खो जाने/नष्ट हो जाने की असुविधा से निजात मिल जायेगी। वर्ष 2018-19 के प्रमाणपत्र लाइव कर दिए गए है तथा 2020 के प्रमाणपत्र कुछ ही दिनों में उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया भविष्य में तो जारी रहेगी लेकिन बोर्ड प्रबंधन का प्रयास रहेगा कि पूर्ववर्ती वर्षों के प्रमाणपत्र भी इसी माध्यम से उपलब्ध कराए जा सके।