कोटा। राजस्थान में कोटा संभाग में पिछले चौबीस घंटों में भारी बरसात के चलते क्षेत्र की दो प्रमुख नदियों सहित कई अन्य बरसाती नदी, नाले उफान पर हैं जिससे कुछ सड़क मार्गों पर यातायात थम गया है।
कोटा जिले के खातोली के पास पार्वती नदी में उफान आने से कोटा-श्योपुर (मप्र) के बीच आवागमन आज रुक गया। राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग पर खातौली के पास पार्वती नदी पर बनी पुलिया पर तीन से चार फीट की चादर चलने के कारण वाहनों की आवाजाही रुक गई है।
इसी तरह कोटा जिले में कालीसिंध नदी में उफान आने से सुल्तानपुर क्षेत्र में भी ढेपरी -बड़ोद के निकट पुलिया डूब गई जिसके कारण यहां सड़क यातायात थम गया और पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।