भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 1292 मरीज सामने आने के बाद अब इनकी कुल संख्या 54421 हो गयी है। हालाकि इसमें से 41231 मरीज विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इस महामारी से आज 17 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1246 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 22425 सैंपल की जांच में 1292 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 54421 मरीज पाए गये। राहत की खबर यह है कि अभी तक पाए गये 54421 मरीजों में से 41231 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर घर जा चुके है। इस महामारी से अब तक 1292 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के इंदौर में सबसे अधिक संक्रमित पाए गये। यहां आज 247 मिले और इनकी संख्या बढ़कर 11408 हो गयी। यहां आज चार मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 364 हो गयी। इंदौर में अब तक 7874 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3170 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसके अलावा भोपाल जिलेे में 129 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आकड़ा 9413 हो गया है। इस महामारी से कुल 263 लोगों की मौत हुयी है। भोपाल में अब तक 7640 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और शेष 1510 मरीजों का इलाज चल रहा है।
ग्वालियर जिले में 88 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और कुल संक्रमितों का आकड़ा 4205 तक पहुंच गया है। जिले में कुल 35 मौत हो चुकी हैं। अभी तक 3216 मरीज के स्वस्थ होने के बाद उपचाररत मरीजों की संख्या 954 है।
वहीं जबलपुर जिले में आज 103, उज्जैन में 11, खरगोन में 26, नीमच में 20, बड़वानी में 10, सागर में 15, खंडवा में 17, रतलाम में 30, राजगढ में 29, धार में 26, विदिशा में 24, मंदसौर में 17, अलीराजपुर में 39, कटनी में 14, अनूपपुर में 70 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी दो से 18 के बीच कोरोना संक्रमित पाए गये है।