नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी ट्रेंड को बदलते हुए सोमवार को कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में इजाफा तो हुआ ही बल्कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,061 नये मामले सामने आए जबकि 1,200 स्वस्थ हुए।
राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 1.62 लाख के पार पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 1,62,527 पर पहुंच गई। इस दौरान 1,200 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,46,588 हो गया।
देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है और राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकवरी दर में वृद्धि के साथ आज यह 90.19 फीसदी पर पहुंच गयी जो रविवार को 90.04 प्रतिशत थी।
राजधानी में कोराेना वायरस संक्रमण से आज 13 और मरीजों की जान चली गयी इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस से अब तक 4,313 की मौत हो चुकी है।
सक्रिय मामलों में आज 152 की कमी होना भी एक बड़ी राहत की बात है। राजधानी में सक्रिय मामले गत दिवस के 11,778 से घटकर 11,626 रह गये।