Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में एक दिन में रिकार्ड 66,550 कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले हुए कम - Sabguru News
होम Breaking देश में एक दिन में रिकार्ड 66,550 कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले हुए कम

देश में एक दिन में रिकार्ड 66,550 कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले हुए कम

0
देश में एक दिन में रिकार्ड 66,550 कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले हुए कम
coronavirus update india recorded 77423 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 60975 fresh covid 19 positive cases total number rises to 3167324
coronavirus update india recorded 60975 fresh covid 19 positive cases total number rises to 3167324

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की बढ़ती विकरालता के बीच पहली बार एक दिन में 66 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसकी तुलना में संक्रमण के नये मामलों की संख्या कम रहने से सक्रिय मामलों में छह हजार से अधिक की कमी आयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 66,550 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 24,04,585 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण के 60,975 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों में 6,423 की कमी आयी है। देश में संक्रमितों की संख्या 31,67,324 हो गयी है तथा सक्रिय मामले 7,04,348 हो गये हैं।

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 848 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 58,390 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 22.24 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 75.92 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.84 प्रतिशत है।

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक 3416 घटकर 1,68,443 रह गयी तथा 212 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22,465 हो गया। इस दौरान 14,219 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 502490 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 226 कम होने से सक्रिय मामले 89,516 हो गये। राज्य में अब तक 3368 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8,741 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,68,828 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना संक्रमण मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,337 की कमी हुई है और यहां अब 81,230 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 127 बढ़कर 4810 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,97,625 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 259 घटकर 53,282 हो गयी है तथा 6614 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 325,456 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 46 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 49,288 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2987 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,40,107 मरीज ठीक हुए हैं।
देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 27694 सक्रिय मामले हैं तथा 2851 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,11,292 लोग स्वस्थ हुए हैं।

ओडिशा में मरीजों की संख्या 420 बढ़ने से सक्रिय मामले 24135 हो गये। राज्य में 2519 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 56,925 हो गयी है जबकि 419 लोगों की मौत हुई है।

बिहार में 1719 मरीज कम हुए हैं और अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 21,392 हो गयी है। राज्य में 514 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,01,292 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। 21392 1719 101292 2967 514 3 तेलंगाना में कोरोना के 23,737 सक्रिय मामले हैं और 770 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 84,163 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

केरल में सक्रिय मामले सात घटकर 20,387 हो गये तथा 1238 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 38,883 हो गयी है। राज्य में अब तक 234 लोगों की मौत हुई है।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,552 हैं तथा 2908 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 70231 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 13798 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 28357 हो गयी है जबकि अब तक 1129 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले की तादाद में 152 की कमी होने से यह संख्या 11,626 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4313 हो गयी है तथा अब तक 1,46,588 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1246, राजस्थान में 967, जम्मू-कश्मीर में 624, हरियाणा में 613, झारखंड में 330, असम में 252, उत्तराखंड में 207, छत्तीसगढ़ में 206, पुड्डुचेरी में 164, गोवा में 148, त्रिपुरा में 78, चंडीगढ़ में 37, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 33, हिमाचल प्रदेश में 29, लद्दाख में 23, मणिपुर में 22,नागालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।