मैड्रिड। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक लियोनल मैसी ने बुधवार को अपने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को सूचित किया कि वह क्लब को छोड़ना चाहते हैं।
मैसी ने बार्सीलोना को बताया है कि वह अपने अनुबंध में 70 करोड़ यूरो (826 करोड़ डॉलर) का रिलीज नियम होने के बावजूद क्लब छोड़ना चाहते हैं।
अर्जेंटीना टीवी चैनल टीवाईसी स्पोर्ट्स के मुताबिक मैसी ने अपने अनुबंध समाप्ति को लेकर क्लब को पंजीकृत फैक्स भेजा है जिसमें एक नियम को रेखांकित किया गया है जो उन्हें इस सत्र के अंत में अपने अनुबंध को रद्द करने की एकतरफा अनुमति देता है।
बार्सिलोना के अखबार एल मुंडो डेपोर्टिवो के मुताबिक क्लब को मैसी का पत्र मिला है लेकिन उनके पास अनुबंध समाप्त करने के लिए 10 जून तक का समय था जो अब समाप्त हो चुका है। वहीं मैसी के अनुसार यह बेतुकी बात है क्योंकि बार्सिलोना का अभियान 14 अगस्त को चैंपियन लीग में बायर्न म्यूनिख के हाथों 2-8 से मिली करारी शिकस्त के बाद जाकर खत्म हुआ है।
रेडियो स्टेशन ओंडा केरो के मुताबिक नए कोच रोनाल्ड कोइमैन प्री-सीज़न प्रशिक्षण में वापसी से पहले होने वाले पीसीआर टेस्ट में भाग लेने का मैसी का कोई इरादा नहीं है।
कोइमैन के साथ टेलिफोनिक बातचीत में मैसी ने कैंप नोऊ में अपने भविष्य को लेकर आशंका जताई है। वह 13 वर्ष की आयु से उससे जुड़े हैं और अबतक 737 मैचों में 634 गोल कर चुके हैं।
बार्सिलोना का मैसी के प्रति अपने रवैया में लचीलापन अपनाने की कम संभावना है। क्लब के वर्तमान अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमु को मालूम है कि अगर मैसी क्लब छोड़ते हैं तो यह उनके कार्यकाल पर हमेशा के लिए एक धब्बा लग जाएगा।