जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1345 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को इसकी संख्या बढ़कर 74 हजार 670 पहुंच गई तथा 12 और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें सर्वाधिक मामले जोधपुर में 304, जयपुर में 295, बीकानेर में 147, अलवर में 92, अजमेर में 87, पाली में 67, सीकर में 51, कोटा में 45, भीलवाड़ा में 21, झालावाड़ में 20, उदयपुर में 19, जैसलमेर और भरतपुर में 14-14, नागौर में 13, सिरोही में 12, गंगानगर और दौसा में 11-11, झुंझुनूं, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और बारां में 10-10, प्रतापगढ़, धौलपुर और बूंदी में नौ-नौ, टोंक और सवाई माधोपुर में आठ, राजसमंद, चूरू और बांसवाड़ा में सात-सात, जालौर में छह, हनुमानगढ़ और बाड़मेर में पांच-पांच, करौली में दो नये मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में 12 और लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में तीन, जोधपुर और बीकानेर में दो-दो, अजमेर, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़ और सीकर में एक-एक की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 992 लोगों की मौत हो गई है।
राज्य में अब तक 21.96 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 74 760 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 59579 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 58891 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14099 एक्टिव केस बचे हैं।
विश्वेंद्र सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट में पाज़िटिव
राजस्थान के पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह आज कोरोना पाज़िटिव आने के बाद स्वयं को आइसोलेट किया है। डीग-कुम्हेर से विधायक सिंह ने कहा मुझे कोविड़ -19 पाज़िटिव आया है। उन्होंने कहा मैंने स्वयं को सभी से आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुझसे इन दिनों संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी स्वयं को आइसोलेट कर लेना चाहिए। गौरतलब है कि सिंह पिछले दिनों राजस्थान में हुए सियासी घमासान में सचिन पायलट के साथ रहे थे।