Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जियो की बादशाहत बरकरार, एयरटेल और वोडा-आइडिया के मोबाइल ग्राहक बड़ी संख्या में टूटे - Sabguru News
होम Business जियो की बादशाहत बरकरार, एयरटेल और वोडा-आइडिया के मोबाइल ग्राहक बड़ी संख्या में टूटे

जियो की बादशाहत बरकरार, एयरटेल और वोडा-आइडिया के मोबाइल ग्राहक बड़ी संख्या में टूटे

0
जियो की बादशाहत बरकरार, एयरटेल और वोडा-आइडिया के मोबाइल ग्राहक बड़ी संख्या में टूटे

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का जलवा निरंतर कायम है और कंपनी ने अपने साथ मई-20 में साढ़े 36 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़कर कुल उपभोक्ताओं का आंकड़ा 39 करोड़ को पार करने के साथ ही नंबर एक की स्थिति को और मजबूत कर लिया।

भारतीय दूरसंचार नियायक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने मई.20 में 36 लाख 57 हजार 794 ग्राहक जोड़े और उसके कुल उपभोक्ताओं का आधार 39 करोड़ 27 लाख 49 हजार 930 पर पहुंच गया। इसके साथ ही जियो 34.33 प्रतिशत बाजार हिस्से के साथ अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे निकल गई है।

दूरसंचार क्षेत्र की अन्य दोनों बड़ी निजी कंपनियों भारती एयरटेल और वोडा -आइडिया ने पिछले कुछ महीनों की भांति मई में भी बहुत बड़ी संख्या में ग्राहक खोए।

भारती एयरटेल की मोबाइल सेवा को मई में 47 लाख 42 हजार 840 ग्राहकों ने छोड़ दिया और उसके कुल उपभोक्ता 31 करोड़ 78 लाख 259 और बाजार हिस्सा 27.78 प्रतिशत रह गया।

वोडा-आइडिया के मई में 47 लाख 26 हजार 357 ग्राहक टूटे और उसका उपभोक्ता आधार घटकर 30 करोड़ 99 लाख 25 हजार 291 तथा मार्केट शेयर 27.09 प्रतिशत रह गया।

रिलायंस जियो के अलावा सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी मई में दो लाख एक हजार 537 ग्राहक बनाये। उपक्रम का बाजार हिस्सा 10.50 प्रतिशत और उपभोक्ता आधार 11 करोड़ 99 लाख 61 हजार 592 पर पहुंच गया।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मई में शुद्ध रूप से 56 लाख 11 हजार 338 ग्राहक कम हुए। कुल उपभोक्ता आधार 114 करोड़ 95 लाख 20 हजार से घटकर 114 करोड़ 39 लाख 10 हजार रह गया।

अप्रैल में भी जियो एकमात्र कंपनी थी जिसके ग्राहक बढ़े थे। अप्रैल में जियो के उपभोक्ता 15 लाख 75 हजार 333 बढ़े थे। दूसरे नंबर की भारती एयरटेल ने अप्रैल में सर्वाधिक 52 लाख 69 हजार 882 ग्राहक खोए थे।

तीसरे नंबर की वोडाफोन आइडिया को अप्रैल में भी तगड़ा झटका लगा था। उसके 45 लाख 16 हजार 866 ग्राहक टूटे थे। बीएसएनएल ने भी अप्रैल में 20 हजार 53 ग्राहक खोए थे।