जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन 31 अगस्त को जयपुर आएंगे।प्रदेश कांग्रेस में पिछले दिनों हुए विवाद के बाद प्रभारी महामंत्री अविनाश पांडे़ को हटाकर अजय माकन को जिम्मेदारी सौंपी थी। आलकमान ने नए नेताओं में समन्वय स्थापित करने के लिए तीन सदस्यीय उपसमिति का भी गठन किया है जो सत्ता एवं संगठन में आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगी।
सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद बनाए गए नए अध्यक्ष शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह ड़ोटासरा भी अपनी कार्यकारिणी का गठन करने के बारे में माकन से बातचीत करेंगे। माकन एक एवं दो सितम्बर को संभागवार नेताओं से बातचीत करेंगे, इसके अलावा विधायकों एवं मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पायलट के अलग राह पर जाने और 19 विधायकों का समर्थन लेने के बाद विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला सामाने आने के बाद गहलोत सरकार के सामने संकट खडा हो गया था लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में 123 विधायकों का समर्थन लेकर न केवल बहुमत साबित किया बल्कि राजनीति में अपना बर्चस्व जमाने में भी कामयाब रहे।
आलाकमान ने पार्टी के साथ लौट आए सचिन पायलट और बागी विधायकानें प्रभारी महामंत्री को हटाने और सता और संगठन में समन्वय के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।