Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में 40 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3999 पहुंची, 68 मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में 40 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3999 पहुंची, 68 मौत

अजमेर में 40 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3999 पहुंची, 68 मौत

0
अजमेर में 40 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3999 पहुंची, 68 मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 40 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग चार हजार पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3999 हो गई। शहर के शास्त्री नगर के रहने वाले 81 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। इससे जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 68 पहुंच गया। यह बुजुर्ग जेएलएन के कोरोना संक्रमित वार्ड में भर्ती था।

नए मामलों में सर्वाधिक 18 मामले जिले के केकड़ी क्षेत्र के सामने आए हैं। केकड़ी शहर के गोपालपुरा, घंटाघर, अजमेरी गेट, भट्टा मॉल, सूरजपोल, संगमपुर तथा केकड़ी के जूनिया एवं फतहगढ़ गांव के साथ सरवाड़ के चंडाली गांव से भी कोराना मरीज मिला हैं। लगातार दूसरे दिन लापचंद मार्केट से नौ नए मामले सामने आए है। इसके अलावा एक तहसील का कर्मचारी भी कोरोना पॉजीटिव आया है।

भाजपा देहात अध्यक्ष भूतडा के परिजन संक्रमित

अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा के पुत्र, पुत्र वधु एवं पौत्र के कोरोना संक्रमित होने की सूचना भूतड़ा ने वाट्सएप के जरिए अपने शुभचिंतकों को दी है। साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना के तहत अगले चौदह दिनों तक किसी से भी न मिलने की बात कही है और कार्यकर्ताओं से पूरी सावधानी बरतने की अपील भी की है।
जिले में अब तक कोरोना जांच के लिए 87 हजार 107 लोगों का सैंपल लिया गया हैं। हालांकि जिले में तीन हजार 365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।