तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को 2543 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि सात और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने आज शाम को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,94,431 मरीज निगरानी में हैं जिनमें 1,75,306 लोग घरों अथवा संस्थानों में क्वारंटीन में हैं जबकि 19,125 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सात और लोगों की मौत के साथ यहां अब तक 274 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसी अवधि में 2097 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
उन्हाेंने बताया कि नए मामलों में 1216 मरीज संपर्कों के जरिए कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 92 मामलों में इसका कारण अज्ञात है। इसके अलावा 60 लोग खाड़ी देश तथा 108 अन्य राज्यों से यहां पहुंचे हैं।
इसके अलावा राज्य में 30 और स्थानों को कोविड हॉटस्पाट घोषित किया गया है जबकि 34 स्थानों को हॉटस्पाट की सूची से बाहर किया गया है। अभी कुल 599 स्थान हॉटस्पाट की श्रेणी में हैं।