Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
NEET व JEE परीक्षा का विरोध करने वाली कांग्रेस सरकार पर बरसे बीपी सारस्वत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer NEET व JEE परीक्षा का विरोध करने वाली कांग्रेस सरकार पर बरसे बीपी सारस्वत

NEET व JEE परीक्षा का विरोध करने वाली कांग्रेस सरकार पर बरसे बीपी सारस्वत

0
NEET व JEE परीक्षा का विरोध करने वाली कांग्रेस सरकार पर बरसे बीपी सारस्वत

अजमेर। नीट व जेईई परीक्षा को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कांग्रेस को आईना दिखाते हुए राजस्थान भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट प्रो बीपी सारस्वत ने कहा कि प्रदेश में करीब 10 लाख छात्रों की विभिन्न परीक्षाएं करवाने को आतुर कांग्रेस सरकार नीट व जेईई का विरोध क्यों कर रही हैं?

सारस्वत ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लिए जा रहे लोककल्याणकारी फैसलों का विरोध करना कांग्रेस की फितरत हो गई हैं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने हाल ही में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लाखों छात्रों की परीक्षा कोरोना काल मे कराई थी। अब बीएसटीसी की परीक्षा में 6 लाख 70 हजार छात्र छात्राएं इस परीक्षा भी होनी है। इसी तरह आरपीएससी द्वारा 1 लाख 17 हजार लोगों की वन सहायकों की परीक्षा करवाई जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लगभग डेढ़ लाख छात्रों की पूरक परीक्षा लेने जा रहा है। ऐसे में नीट और जेईई परीक्षा का विरोध कर कांग्रेस दोहरा मापदंड अपना रही हैं।

सारस्वत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रीजी का खुद का शिक्षा विभाग विभिन्न परीक्षाओं को करवा रहा है चाहे वह बोर्ड की हो या बीएसटीसी की जिनमें लाखों लोग बैठने हैं तो क्या उनके स्वास्थ्य की चिंता मंत्री जी को नही हैं? मन्त्री राजस्थान की जनता, युवा व छात्रों को इस बात का जवाब दे ना कि गुमराह करें।

सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की जनता व युवाओं ने कांग्रेस की काढ़ की हांडी देख ली है जो विधानसभा चुनाव के समय 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके अपने वादे से मुकर गए। कांग्रेस का काम गुमराह करना, जनता को बरगलाने का रहा है जो अब नही चलने वाला। प्रदेश की जनता व युवा कांग्रेस की इन चालाकियों को समझ चुके हैं।