Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 15 हज़ार के पार - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 15 हज़ार के पार

गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 15 हज़ार के पार

0
गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 15 हज़ार के पार
coronavirus update gujarat recorded 1272 fresh covid 19 positive cases total number rises to 92601
coronavirus update gujarat recorded 1272 fresh covid 19 positive cases total number rises to 92601

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 14 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2978 हो गया है तथा इसके 1272 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 92601 पर पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे में 1050 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 74551 हो चुका है।

आज सर्वाधिक पांच मौतें अहमदाबाद, तीन सूरत, दो-दो वडोदरा, राजकोट और एक-एक अमरेली और गिर सोमनाथ में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 162 अहमदाबाद, 100 वडोदरा, 55 राजकोट, 97 जामनगर, 50 भावनगर, 62 पंचमहाल और 213 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज बढ़ कर 15072 हो गए हैं जिनमें से 86 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 2121751 लोगों की जांच की गयी है जबकि 491661 लोग क्वारंटीन में हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में अहमदाबाद के 168, वडोदरा के 132, राजकोट के 112, जामनगर के 92, भावनगर के 65 और सूरत के 270 हैं।

अब तक सर्वाधिक 31098 मामले और 1705 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 25979 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 19790 मामले, 615 मौतें तथा 16560 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 7818 मामले, 127 मौतें और 5975 स्वस्थ हुए हैं।

ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।

मौतों के मामले में राजकोट 87, गांधीनगर 51, भावनगर 40, पाटन 39, कच्छ 30, जूनागढ़ 30, महेसाणा 26, जामनगर, अरावल्ली 24-24 पंचमहाल 18 और बनासकांठा 17-17 भी प्रमुख हैं।