Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमण से 54 प्रतिशत मौतें तीन राज्यों में - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना संक्रमण से 54 प्रतिशत मौतें तीन राज्यों में

देश में कोरोना संक्रमण से 54 प्रतिशत मौतें तीन राज्यों में

0
देश में कोरोना संक्रमण से 54 प्रतिशत मौतें तीन राज्यों में
coronavirus update india recorded 83883 fresh covid 19 positive cases total number rises to 3853406
coronavirus update india recorded 83883 fresh covid 19 positive cases total number rises to 3853406
coronavirus update india recorded 83883 fresh covid 19 positive cases total number rises to 3853406

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है और इससे मरने वालों की संख्या तीन राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश,और तमिलनाडु में देश में हुई कोरोना से कुल मौतों का 54.67 प्रतिशत है।

देश में कोरोना से कुल 67376 मौतें हुई हैं जिनमें से 36836 इन तीन राज्यों में हैं। महाराष्ट्र में 25195, तमिलनाडु में 7516 और आंध्र प्रदेश में 4125 मौतें हुई हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 83,883 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,406 हो गया। इस दौरान 68,584 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 297,0492 हो गयी है तथा 1,043 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 67,376 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य……………………सक्रिय………..स्वस्थ…………मौत

अंडमान-निकोबार—– 381——-2758———47

आंध्र प्रदेश———103076—- 348330——-4125

अरुणाचल प्रदेश——-1278——3075———-7

असम———— 26227—- 88729——— 329

बिहार———— 17001—–123794———- 646

चंडीगढ़———– 2060——2670————59

छत्तीसगढ़——— 17164—–18220———- 299