Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक मामले - Sabguru News
होम India City News देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक मामले

देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक मामले

0
देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक मामले
coronavirus update india recorded 86432 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 86432 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 86432 fresh covid-19 positive cases

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन हो रही वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 86 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 70 हजार से अधिक लोगों के स्वस्थ होने के कारण सक्रिय मामले 21.04 प्रतिशत पर आ गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 86,432 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 40,23,179 हो गया। देश में पिछले तीन दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या 83 हजार से ऊपर रही है। बुधवार को संक्रमण के 83,883 और गुरुवार को 83,341 मामले सामने आए।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 70,072 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 31,07,223 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,271 बढ़कर 8,46,395 हो गए हैं। देश के केवल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है। इस अवधि में 1,089 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69,561 हाे गई। देश में सक्रिय मामले 21.04 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.23 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है।

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 5,551 बढ़कर 2,11,325 हो गयी तथा 378 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 25,964 हो गया। इस दौरान 13,289 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,25,773 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,454 कम होने से सक्रिय मामले 1,02,067 रह गये। राज्य में अब तक 4,276 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 3,70,163 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,003 की वृद्धि हुई है और यहां अब 99,120 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,170 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,74,196 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 997 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 58,595 हो गए हैं तथा इस महामारी से 3,762 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,90,818 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 51,633 हो गई है तथा 7,687 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,92,507 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 32,915 सक्रिय मामले हैं और 877 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि1,04,603 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 25,816 हो गए हैं और 531 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 90,331 हो गई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23,654 सक्रिय मामले हैं तथा 3,452 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,47,553 लोग स्वस्थ हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 21,334 हो गये तथा 326 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 60,444 हो गई है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1150 बढ़ने से यह संख्या 18,842 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4513 हो गयी है तथा अब तक 1,61,865 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 17,032 हो गए हैं। राज्य में 701 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,26,371 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 16,184 हैं तथा 3076 लोगों की मौत हुई है और 82,273 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,731 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 42,543 हो गई है जबकि अब तक 1739 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1513, राजस्थान में 1108, जम्मू-कश्मीर में 755, हरियाणा में 759, झारखंड में 447, असम में 345, छत्तीसगढ़ में 337, उत्तराखंड में 312, पुड्डुचेरी में 280, गोवा में 220, त्रिपुरा में 136, चंडीगढ़ में 68, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 49, हिमाचल प्रदेश में 50, लद्दाख में 35, मणिपुर में 35, मेघालय में 14, नागालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में पांच तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।