Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खाद-बीज बेचान के लाइसेंस जारी होंगे-मीणा - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खाद-बीज बेचान के लाइसेंस जारी होंगे-मीणा

ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खाद-बीज बेचान के लाइसेंस जारी होंगे-मीणा

0
ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खाद-बीज बेचान के लाइसेंस जारी होंगे-मीणा
Village service cooperative will be issued license for fertilizer and seeds
Village service cooperative will be issued license for fertilizer and seeds
Village service cooperative will be issued license for fertilizer and seeds

जयपुर। राजस्थान के सहकारिता एवं कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा ने कहा कि राज्य की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खाद, बीज एवं कीटनाशक बेचान के लाइसेंस जारी किये जायेंगे।

मीणा आज यहां ब्लॉक लेवल तक आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, निरीक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, संयुक्त रजिस्ट्रार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार तथा कॉनफैड, सहकारी बैंकों, राजफैड में प्रतिनियुक्त अधिकारियों सहित करीब चार हजार सहकार कर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सहकारिता से

राजस्थान के करीब 70 लाख किसान किसी न किसी रूप में जुड़े हुये हैं एवं उन्हें सेवा प्रदान कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि समितियों को पात्र बनाने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र से संबंधित समिति के पात्र कार्मिक को इसके लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये 15 से 30 सितम्बर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जाये।

मीणा ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और उसकी सेवा करना हमारा फर्ज है। अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये ग्राम सेवा सहकारी समिति 200 नये सदस्य बनायेगी ताकि उन्हें ऋण, खाद, बीज एवं कीटनाशक जैसी सुविधायें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। अभी प्रदेश में 6545 ग्राम सेवा सहकारी समितियां कार्यरत है। उन्होंने ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक व्यक्तियों एवं किसानों को सहकारिता के दायरे में लाकर उन्हें लाभान्वित करने के उदेश्य से निर्देश दिये कि वर्ष 2022-23 तक दो हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी उप रजिस्ट्रार को निर्देश दिये कि इस वित्तीय वर्ष में एक हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन का लक्ष्य पूरा करें।