Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राज्य सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा जाएगा : अजय माकन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राज्य सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा जाएगा : अजय माकन

राज्य सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा जाएगा : अजय माकन

0
राज्य सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा जाएगा : अजय माकन

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि राजस्थान सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन जनता के समक्ष रखा जाएगा जिसमें सरकार द्वारा जनहित में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया जाएगा।

माकन आज अजमेर में संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संभाग के पांच संगठनात्मक जिलों से जुड़े करीब 65 वरिष्ठ नेताओं से व्यापक संवाद के जरिए सत्ता-संगठन के कामकाज के बारे में मंथन करके उनके सुझावों को सुना। उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत करने की दिशा में जिलेवार अजमेर शहर, अजमेर देहात, भीलवाड़ा, नागौर तथा टोंक के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके फीडबैक लिया गया।

एक सवाल के जवाब में माकन ने कहा कि आज के मंथन से अमृत निकल चुका है और अमृत की धारा बहने लगी है। राज्य में सरकार गरीब वर्ग के लिए बहुत काम कर रही है और जनहित के कामों में सरकार के साथ संगठन के कार्यकर्ता भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि राजस्थान मे सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों से जिलों का फीडबैक लेकर के रिपोर्ट ली जाएगी। उन्हें महीने में एकबार जिले में जाने के निर्देश दिए गए हैं।

माकन ने राज्य में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए भी बहुत जल्द समाधान निकालने की बात कहते हुए कहा कि आज के संवाद कार्यक्रम का मकसद भी यही है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिले। संगठन ने प्रदेश में पंचायत एवं निकाय चुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उभरे असंतोष को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि असंतोष उतना नहीं जितना दिखाया जा रहा है। हम सभी की नाराजगी दूर करने का प्रयास करेंगे।

पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघुशर्मा, अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया भी उपस्थित रहे।

इससे पहले राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघुशर्मा ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस संगठन के प्रभारी के तौर पर पहली बार संवाद स्थापित करने आए अजय माकन के समक्ष स्थानीय नेताओं के बहुत ही सार्थक सुझाव सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया कि अजमेर जिले में पार्टी मे एकजुटता की झलक संवाद कार्यक्रम में दिखाई दी है। सभी नेताओं ने अपनी अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी। राज्य में संगठन और सरकार दोनों मजबूत है। आने वाले पंचायत एवं निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे।

कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव और आंकड़े संबंधी सवाल पर डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना के आंकड़े नहीं छुपाए जा रहे है। जो आंकड़े सामने आते हैं उन्हें केंद्र सरकार को भी भेजा जाता है।

अजय माकन ने की ख्वाजा चिश्ती की दरगाह में जियारत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम के बाद सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की और चादर पेश करके देश प्रदेश में अमन चैन, खुशहाली की दुआ की।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहे। दरगाह में जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में माकन ने कहा कि उन्हें दरगाह शरीफ आकर बेहद खुशी है। उन्होंने यहां भारत के सभी दुश्मनों से लड़ने और उन्हें परास्त करने, कोरोना महामारी से लड़ने की ताकत के साथ साथ पूरे देश में अमन चैन, भाईचारे की दुआ की।

दरगाह शरीफ में ही प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जनता खुशहाल रहे, अमन शांति बनी रहे इसके लिए ख्वाजा साहब की दरगाह में दुआ की गई है। राज्य सरकार ने जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए कोरोना वैश्विक महामारी के बीच धर्मस्थलों को खोलने का अहम फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार इस महामारी के दौरान बेहतर से बेहतर काम करके वायदे पूरे कर रही है। सरकार के साथ संगठन के कार्यकर्ता जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।

अजमेर में सचिन पायलट समर्थकों का हंगामा, बैनर फाडे, लाठीचार्ज