मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की सहयोगी कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना रनौत के पाली हिल कार्यालय पर बुधवार को बृहन्मुंबई नगरपालिका के ‘अवैध निमार्ण’ पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को प्रतिशोध से ओत-प्रोत बताया है।
बीएमसी ने आज कंगना रनौत के आफिस में तोडफ़ोड़ की जिस पर बाम्बे उच्च न्यायालय ने रोक लगाकर निकाय से हलफनामा दायर करने को कहा है। इस मामले पर अब गुरुवार को सुनवाई होनी है।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए ट्वीट कर कहा कि कंगना का ऑफिस अवैध था या उसे डिमॉलिश करने का तरीका? क्योंकि हाई कोर्ट ने कार्रवाई को गलत माना और तत्काल रोक लगा दी। पूरा एक्शन प्रतिशोध से ओत-प्रोत था। लेकिन बदले की राजनीति की उम्र बहुत छोटी होती है। कहीं एक ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरु हो जाए!