वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरों को लेकर अमरीकी लोगों को गुमराह करने के आरोपों का व्हाइट हाउस ने खंडन करते हुए कहा है कि ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केलीग मैकनैनी ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
इससे पहले सीएनएन ने ट्रम्प के वरिष्ठ पत्रकार बॉब वुडवर्ड के साथ हुए साक्षात्कार के ऑडियाे का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा था कि राष्ट्रपति ने फरवरी में यह स्वीकार किया था कि वह कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतराें से परिचित थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर अमरीकी लोगों को इस महामारी के खतरों को कम करके बताया और उन्हें गुमराह किया।
मैकनैनी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर राष्ट्रपति ने अमरीकी लोगों से कभी झूठ नहीं बाेला है। यह आरोप बिलकुल निराधार हैं।
दरअसल, अमरीका में 1970 के दशक में चर्चित वाटरगेट कांड का खुलासा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने ‘रेज’नामक एक किताब लिखी है जिसमें ट्रम्प के हवाले से यह दावा किया गया है कि अमरीका में कोविड-19 से पहली मौत होने से पहले ही राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन्हें बताया था कि कोरोना एक ‘जानलेवा’ बीमारी है।
किताब के मुताबिक ट्रम्प ने कहा था कि वह जानते हैं कि कोविड-19 एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अमरीका में कुछ दिनों के भीतर इसके संक्रमण के मामले कम होने लगेंगे और यह खत्म हो जाएगा। ट्रम्प ने 19 मार्च को पत्रकार से कहा था कि वह जानबूझकर अमरीकी जनता से इस गंभीर खतरे को छुपाना चाहता हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा था कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने खुफिया विभाग की एक बैठक में जानकारी देते हुए बताया था कि कोविड-19 उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
इस किताब पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्रम्प ने कहा है कि वह नहीं चाहते थे कि कोरोना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच जाए। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमरीका में इसके संक्रमण से अब तक 1.90 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमरीका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 63 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,90,763 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 63 लाख काे पार कर 63,58,983 हो गई है।