Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month doctor and marij aur teacher and Banta - Sabguru News
होम Humor पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था

पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था

0
पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था
funny jokes may month boyfriend and girlfriend aur boy and girl
funny jokes sep month doctor and marij aur teacher and Banta
funny jokes sep month doctor and marij aur teacher and Banta

अध्यापक- छात्र से, बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?

बच्चा : राजा राम मोहन राय से

अध्यापक- क्यूं?

बच्चा- उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !

=====================================

पत्नी पति रात को रजाई में सो रहे थे

अचानक कमरे में किट किट की आवाज आने लगी

पत्नी – उठो देखो चूहा कपड़े कुतर रहा है

पति – अरे सारी रजाई तूने खींच ली इसलिए सर्दी में मेरे दांत किटकिटा रहे हैं

=====================================

एक व्यक्ति दारु पी कर कार चला रहा था

अचानक कार एक खम्भे से टकरा गई

पुलिस:- बाहर निकल

व्यक्ति:- माफ कर दो साहब जी

पुलिस:- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल

व्यक्ति:- अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…

=====================================

पप्पू समोसे को खोलकर

अंदर का मसाला ही खा रहा था।

संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?

पप्पू- अरे मैं बीमार हूं न…

इसलिए डॉक्टर ने बहार की चीज खाने से मना किया है।

=====================================

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे…

शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…

पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है…

=====================================

पत्नी:- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि,

ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?

पति:- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !

पत्नी:- तो फिर वोही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूं हो !

=====================================

टीचर:- एक तरफ पैसा,

दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?

विद्यार्थीः- पैसा.

टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती

विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,

जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है

=====================================