मुंबई। मुंबई महानगर के एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक अधिवक्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ गुरुवार को थाने में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई।
इसके अलावा एक वकील नितिन माने तथा एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता रघुराज देशपांडे ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है। अधिवक्ता माने ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कंगना के वीडियो से मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हुई है जबकि उपनगर बांद्रा में कंगना के कार्यालय में तोड़-फोड़ किए जाने से मुख्यमंत्री का कोई सीधा संबंध नहीं है।
देशपांडे ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में कहा कि रनौत ने बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में, ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और ऐसा करते हुए मुख्यमंत्री पद की गरिमा को चोट पहुंचाने की कोशिश की।