Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.40 लाख के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.40 लाख के पार

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.40 लाख के पार

0
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.40 लाख के पार
coronavirus update india recorded 87215 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 87215 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 87215 fresh covid 19 positive cases

नई दिल्ली। देश में गुरुवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले 21 हजार से अधिक और बढ़कर 9.40 लाख के पार पहुंच गए हैं तथा कुल सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं।

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,40,687 हैं और कुल सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का फिलहाल कुल सक्रिय मामलों में 50 फीसदी का योगदान है। महाराष्ट्र इस सूची में 2,61,000 से अधिक मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद कर्नाटक में एक लाख से अधिक और आंध्र प्रदेश में 97,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 87,215 से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख के पार 45,50,180 हो गया। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ। देश में 63,556 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 35,32,640 हो गयी है। इसी अवधि में 1154 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 76,245 हो गयी है।

संक्रमण के मामले में अब भारत कोरोना वायरस से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित अमरीका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 63.63 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक 1.90 लाख से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 41.97 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.28 लाख से अधिक के लोगों की मौत हो गयी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए संक्रमितों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

देश में सक्रिय मामले 20.65 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 77.65 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.67 फीसदी है। महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 23,446 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 10 लाख के करीब 9,90,795 पहुंच गई लेकिन इसके साथ चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 2.62 लाख के करीब पहुंच गई है।

राज्य में इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई तथा इस दौरान 14,253 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7,00,715 हो गयी है। राज्य में 448 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज घटकर 70.72 फीसदी पर आ गई जो बुधवार को 70.96 प्रतिशत थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 2.85 फीसदी रह गई। राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आज 8,698 बढ़कर 2,61,432 पहुंच गई जो बुधवार को 2,52,734 रही थी।

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 10,175 नए मामले सामने आने और इस दौरान 10,040 मरीजों के स्वस्थ हुए है। सक्रिय मामले बढ़कर 97,338 हो गए हैं। राज्य में अब तक 4702 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि रोग मुक्त लोगों की संख्या सवा चार लाख को पार कर 4,35,647 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9217 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख को पार कर 4,30,947 हो गई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर 1,01,537 है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 6937 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,22,454 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में आज 7021 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना मौत के मामले मेें देश में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में सक्रिय मामले 48,479 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 8157 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 4,29,416 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। बादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 66,317 हो गए हैं तथा इस महामारी से 4206 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,21,506 मरीज ठीक हुए हैं।

तेलंगाना में आज कोरोना के 2534 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,50,176 हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 32,106 हो गए हैं और अब तक 927 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,17,143 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3112 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,93,175 हो गयी लेकिन इस दौरान 3,035 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 23,377 रह गई। राज्य में महामारी से अब तक 3,771 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक 1,66,027 लोग स्वस्थ हुए हैं।

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,991 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 30,476 हो गए हैं और 644 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,08,001 हो गई है।

केरल में आज कोरोना के 3349 नये मामले सामने आने और 1657 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामले बढ़कर 26,230 हो गए। राज्य में अब तक 397 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 72,574 हो गई है।

बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 15,678 हो गए हैं। राज्य में अब तक 785 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,37,271 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय 16,132 हैं तथा 3,165 लोगों की मौत हुई है और 90,330 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 18,088 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 51,906 हो गई है जबकि अब तक 2,149 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 2459 नये मामले सामने आए है। पंजाब में अब तक 72,143 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 4308 मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या दिल्ली में दो लाख को पार कर 2,05,482 हो गई है।

इस दौरान इस बीमारी से 2637 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,75,400 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहां कोरोना से अब तक 4666 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड 58 हजार से अधिक टेस्ट हुए, वहीं इस दौरान 28 मरीजों की मौत हुई।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1661, राजस्थान में 1192, जम्मू-कश्मीर में 845, हरियाणा में 907, झारखंड में 512, असम में 414, छत्तीसगढ़ में 477, उत्तराखंड में 372, पुड्डुचेरी में 353, गोवा में 268, त्रिपुरा में 167, चंडीगढ़ में 80, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 51, हिमाचल प्रदेश में 65, लद्दाख में 35, मणिपुर में 44, नागालैंड में आठ, मेघालय में 20, अरुणाचल प्रदेश में नौ, सिक्किम में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।