Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोविड-19 महामारी के बीच वाहनों की बिक्री में तेजी लौटी - Sabguru News
होम Business Auto Mobile कोविड-19 महामारी के बीच वाहनों की बिक्री में तेजी लौटी

कोविड-19 महामारी के बीच वाहनों की बिक्री में तेजी लौटी

0
कोविड-19 महामारी के बीच वाहनों की बिक्री में तेजी लौटी

नई दिल्ली। पांच महीने से कोविड-19 महामारी की मार झेल रहे वाहन उद्योग के लिए अगस्त का महीना राहत भरा रहा। यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 14 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की बिक्री में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री एक साल पहले की तुलना में 14.16 फीसदी बढ़कर 2,15,916 पर पहुंच गई। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 1,89,129 पर रहा था। इसमें कारों की बिक्री 14.13 प्रतिशत बढ़कर 1,24,715 इकाई, उपयोगी वाहनों की बिक्री 15.54 प्रतिशत बढ़कर 81,842 इकाई और वैनों की बिक्री 3.82 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,359 इकाई रही।

घरेलू बाजार में इस साल अगस्त में कुल 15,59,665 दुपहिया वाहन बिके। अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 15,14,196 इकाई रहा था। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 पर पहुंच गई जबकि स्कूटरों की बिक्री 12.30 फीसदी घटकर 4,56,848 इकाई रह गई। मोपेड की बिक्री 25.65 प्रतिशत बढ़कर 70,126 इकाई पर पहुंच गई। इसके अलावा 215 इलेक्ट्रिक वाहन भी बिके।

कोविड-19 के कारण 24 मार्च से देश भर में लगाये गये लॉकडाउन के कारण मार्च से जुलाई तक वाहनों की बिक्री प्रभावित रही थी। इस साल अप्रैल में पहली बार ऐसा हुआ जब देश में कोई वाहन नहीं बिका। त्योहारी मौसम से पहले यात्री वाहन और दुपहिया वाहन की बिक्री के रफ्तार पकड़ने से वाहन उद्योग को बड़ी राहत मिली है।

सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि (बिक्री में) वृद्धि दिखनी शुरू हो गई है जिससे इस उद्योग में विश्वास पैदा हुआ है, खासकर दुपहिया और यात्री वाहनों की श्रेणी में। एक साल पहले के मुकाबले अगस्त में बिक्री बढ़ी है, लेकिन अगस्त 2019 में बिक्री में भारी गिरावट रही थी। उस समय यात्री वाहनों की बिक्री 32 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की 22 प्रतिशत घट गई थी। इसमें कुछ कोविड-19 के कारण रुकी हुई मांग और त्योहारी मौसम की माँग का योगदान भी है, इसके बावजूद अगस्त के आँकड़े अच्छा संकेत दे रहे हैं।

सियाम ने बताया कि तिपहिया वाहनों की बिक्री में सुस्ती बनी हुई है। इनकी बिक्री 14,534 इकाई रही जो एक साल पहले के मुकाबले 75.29 प्रतिशत कम है। इसमें यात्री परिवहन वाले वाहनों में 84.27 प्रतिशत और मालढुलाई वाले वाहनों में 21.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक यात्री वाहनों की बिक्री में 49.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,91,928 यात्री वाहन बिके थे जिनकी संख्या घटकर 5,52,429 रह गई है। इसी अवधि में दुपहिया वाहनों की बिक्री 48.57 प्रतिशत कम होकर 41,34,132 इकाई और तिपहिया वाहनों की 84.86 फीसदी घटकर 40,022 इकाई पर रही।

वाहन कंपनियों को अगस्त में निर्यात के मोर्चे पर मंदी का सामना करना पड़ा। कई देशों में लॉकडाउन और आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिबंध के कारण यात्री वाहनों का निर्यात 45.17 प्रतिशत घटकर 38,116 इकाई रह गया। पिछले साल अगस्त में 69,516 यात्री वाहनों का निर्यात किया गया था।

दुपहिया वाहनों का निर्यात 14.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,55,842 इकाई पर रहा। मोटरसाइकिलों के निर्यात में 7.08 प्रतिशत और स्कूटरों के निर्यात में 62.89 प्रतिशत की गिरावट रही। तिपहिया वाहनों का निर्यात 13.61 प्रतिशत घटकर 39,636 इकाई पर आ गया।