Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.72 लाख के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.72 लाख के पार

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.72 लाख के पार

0
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.72 लाख के पार
coronavirus update india recorded 77817 fresh covid-19 positive cases total number rises to 4735196
coronavirus update india recorded 77817 fresh covid-19 positive cases total number rises to 4735196
coronavirus update india recorded 77817 fresh covid-19 positive cases total number rises to 4735196

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलोें में लगातार हो रही वृद्धि से शनिवार देर रात तक इस महामारी के सक्रिय मामले 14 हजार से अधिक बढ़कर 9.72 लाख के पार पहुंच गए हैं।

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,72,444 हो गये हैं और इनमें से 75 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से हैं। कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का योगदान 50 फीसदी है।

महाराष्ट्र इस सूची में 2,79,768 मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 97,815 मामले और आंध्र प्रदेश में 95,733 सक्रिय मामले हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार देर रात तक संक्रमण के 77,817 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 47,35,196 हो गई है। इस दौरान कोरोना मुक्त लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और 62,238 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 36,83,676 हो गयी है। इसी अवधि में 919 मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 78,422 हो गई है।

विश्व में कोरोना की स्थिति की बात करें तो अमरीका में इस वायरस के संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या 64.46 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक 1.93 लाख से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है।

अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 42.82 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.30 लाख से अधिक के लोगों की मौत हो गई है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामलों में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। देश में सक्रिय मामले 20.52 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 77.80 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.65 फीसदी है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 22,084 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,37,765 हो गई है। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 13,489 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7,28,512 हो गई है। राज्य में 391 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,115 हो गई है।

चिंता की बात यह है कि राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आज 8,202 बढ़कर 2,79,768 हो गई है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 9,901 नये मामले सामने आये और इस दौरान 10,292 मरीज स्वस्थ हुए जबकि कुल सक्रिय मामले 95,733 रह गए। राज्य में अब तक 4,846 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि रोग मुक्त लोगों की संख्या 4,57,008 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस दौरान मरीजों की संख्या में आज 511 की कमी दर्ज की गयी। राज्य में सक्रिय मामले घटकर आज 97,815 रह गये जो शुक्रवार को 98,326 थे। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,161 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,44,556 लोग स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना मौत के मामले मेें देश में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में सक्रिय मामले 47,110 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 8,306 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 4,41,649 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है जिससे सक्रिय मामले 67,955 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4,349 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,33,527 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 47,915 हो गयी है तथा 8,307 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,41,649 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 32005 सक्रिय मामले हैं और 950 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 121950 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 30,397 हो गये हैं और 669 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,12,062 हो गई है। असम में सक्रिय मामले 29,576 हो गए हैं और 430 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ लोगों की संख्या 1,08,330 हो गई है।

केरल में सक्रिय मामले 27,878 हो गए तथा 411 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73,900 हो गई है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1,152 बढ़ने से यह संख्या 28,059 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4,715 हो गयी है तथा अब तक 1,81,295 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23,521 सक्रिय मामले हैं तथा 3,887 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,72,085 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 19096 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 53308 हो गयी है जबकि अब तक 2212 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार में सक्रिय मामले 14,899 हो गए हैं। राज्य में 808 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,41,158 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1728, राजस्थान में 1207, हरियाणा में 956, जम्मू-कश्मीर में 864, झारखंड में 532, छत्तीसगढ़ में 518, उत्तराखंड में 388, पुड्डुचेरी में 370, गोवा में 286, त्रिपुरा में 182, चंडीगढ़ में 89, हिमाचल प्रदेश में 70, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 51, मणिपुर में 45, लद्दाख में 38, मेघालय में 24, सिक्किम में 11, अरुणाचल प्रदेश में 10, नागालैंड में 8, तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।