Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में पांचवें दिन भी कोरोना के 4000 से अधिक मामले - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में पांचवें दिन भी कोरोना के 4000 से अधिक मामले

दिल्ली में पांचवें दिन भी कोरोना के 4000 से अधिक मामले

0
दिल्ली में पांचवें दिन भी कोरोना के 4000 से अधिक मामले

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार पांचवें दिन रविवार को भी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4000 से अधिक मामले आए। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रयास में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1480 के पार हो गई।

दिल्ली में शुक्रवार को 4266 सामने आए और शनिवार को भी 4,321 नए मामले सामने आए थे। चिंता की एक और बात यह है कि इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 105 और बढ़कर 1488 हो गई है।

उधर नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रहने से ठीक होने की दर भी बराबर घट रही है। रिकवरी दर कल के 84.68 फीसदी से घटकर आज 84.62 प्रतिशत रह गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी आंकडों में 4,235 नये मरीजों से कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,304 पर पहुंच गई। इस दौरान 3,403 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 1,84,748 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,744 हो गई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 56,656 जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 7.48 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 21,39,432 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत 1,12,601 है। दिल्ली का कुल जांच में पाजिटिव दर 10.20 प्रतिशत है।

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 753 बढ़कर 28,812 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 15,946 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 2.17 प्रतिशत है।