Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना से 80 हजार से अधिक की मौत, संक्रमित 49 लाख के पार - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना से 80 हजार से अधिक की मौत, संक्रमित 49 लाख के पार

देश में कोरोना से 80 हजार से अधिक की मौत, संक्रमित 49 लाख के पार

0
देश में कोरोना से 80 हजार से अधिक की मौत, संक्रमित 49 लाख के पार
coronavirus update india recorded 65641 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 65641 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 65641 fresh covid 19 positive cases

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलोें में हाे रही लगातार वृद्धि से जहां संक्रमितोें की संख्या 49 लाख से ऊपर निकल गयी है वहीं यह महामारी अब तक 80 हजार से अधिक जानें ले चुकी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार देर रात तक 787 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 80,541 हो गयी है। इस दौरान 65,641 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 49,10,644 हो गयी है। पिछले कई दिनों से संक्रमण के नये मामले 90 हजार से अधिक आ रहे हैं जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 9,89,025 हो गयी है।

महाराष्ट्र 2,91,256 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 98,463 मामले और आंध्र प्रदेश में 93,204 सक्रिय मामले हैं।

राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जो अब 38,40,286 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामले 20.14 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 78.20 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.64 फीसदी है।

पूरे विश्व में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है और इससे अब तक 2.90 करोड लोग प्रभावित हुए हैं तथा 924 लाख जानें जा चुकी हैं। अमेरिका में इस वायरस से सबसे अधिक 65.21 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 1.94 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है।

तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां अब तक 43.30 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं तथा 1.31 लाख से अधिक के लोगों की मौत हुयी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 912 बढ़कर 2,91,256 हो गयी तथा 247 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,788 हो गयी। इस दौरान 15,789 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7,55,850 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।