Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का, निफ्टी 85 अंक उतरा - Sabguru News
होम Business सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का, निफ्टी 85 अंक उतरा

सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का, निफ्टी 85 अंक उतरा

0
सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का, निफ्टी 85 अंक उतरा

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच रिएल्टी, धातु, बैंकिंग आदि क्षेत्र में हुई भारी बिकवाली के दबाव में गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंक लुढ़ककर 38,979.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.30 अंक फिसलकर 11,519.25 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे की घोषणा से दुनियाभर के शेयर बाजारों में हताशा दिखाी और घरेलू शेयर बाजार भी इस निराशा से उबर नहीं पाए। सेंसेक्स आज गिरावट में 39,120.64 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 39,234.81 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,926.34 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.82 प्रतिशत लुढ़ककर 38,979.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र चार कंपनियों में आज लिवाली देखी गई और शेष 26 कंपनियों में बिकवाली हावी रही।

निफ्टी भी गिरावट में 11,539.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,587.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,498.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह दिवस की अपेक्षा 0.74 प्रतिशत लुढ़ककर 11,519.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से मात्र 12 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि 38 कंपनियों के शेयरों के दाम औंधेमुंह गिर गये। हालांकि, दवा कंपनी डॉ रेड्डीज आज भी सबसे कमाऊ कंपनी रही जबकि हिंडाल्कों को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा।

बीएसई में आज कुल 2,896 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,125 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 1,612 में गिरावट रही जबकि 159 कंपनियों के शेयरों के दाम दिनभर के उतार-चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।

बीएसई में बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.24 प्रतिशत यानी 36.67 अंक लुढ़ककर 15,009.13 अंक पर और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत यानी 81.35 लुढ़ककर 15,349.55 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस,ऊर्जा, एफएमसीजी, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज, ऑटो, बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु, उपभोक्ता उत्पाद, धातु, तेल एंव गैस और बिजली के सूचकांक में गिरावट रही जबकि स्वास्थ्य, आईटी, टेक और सीडीजीएस के सूचकांक में तेजी रही। सेंसेक्स में एचसीएल टेक (2.36 प्रतिशत), इंफोसिस 0.96 प्रतिशत, मारुति 0.44 प्रतिशत और टाइटन 0.01 प्रतिशत की तेजी रही।

बजाज फिन सर्व के शेयरों के भाव 2.23, पावर ग्रिड के 2.07, एलएंडटी के 1.70, टीसीएस के 1.70, आईसीआईसीआई बैंक के 1.56, कोटक बैंक के 1.46, टाटा स्टील के 1.45, बजाज फाइनेंस के 1.42, भारतीय स्टेट बैंक के 1.39, एचडीएफसी के 1.34, सन फार्मा के 1.32, एनटीपीसी के 1.23, आईटीसी के 1.16, रिलायंस के 1.05, एचडीएफसी बैंक के 0.94, इंडसइंड बैंक के 0.76, एक्सिस बैंक के 0.70, हिंदुस्तान यूनीलीवर के 0.70, टेक महिंद्रा के 0.64, बजाज ऑटो के 0.60, भारती एयरटेल के 0.58, नेस्ले इंडिया के 0.46, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.38, एशियन पेंट्स के 0.31 और अल्ट्रासीमेंट के 0.24 प्रतिशत लुढ़क गये जबकि ओएनजीसी के शेयरों के दाम में स्थिरता रही।