जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह आठ सौ से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या लगभग एक लाख साढ़े आठ हजार पहुंच गई वहीं सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1286 हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना के सुबह 814 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख आठ हजार 494 पहुंच गई। राज्य में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, झुंझुनूं एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो होने से इससे मरने वालों की संख्या 1286 हो गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 134 मामले जयपुर में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 119, कोटा 73, अजमेर 49, अलवर 48, उदयपुर और भीलवाड़ा में 31-31, बीकानेर में 27, झालावाड़ 23, गंगानगर और भरतपुर में 22-22, नागौर और हनुमानगढ़ में 18-18, सीकर और चूरू में 17-17, पाली और बांसवाड़ा में 16-16, डूंगरपुर और बारां में 15-15, चित्तौड़गढ़ में 14, प्रतपागढ़ 13, जालौर और धौलपुर में 12-12, जैसलमेर और बूंदी में 10-10, राजसमंद में आठ, टोंक और सिरोही में सात-सात, झुंझुनूं में पांच, सवाईमाधोपुर में तीन तथा करौली में दो नए मामले सामने आए।
इससे जयपुर में संक्रमितों की संख्या 16 हजार 173 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा जोधपुर में 15 हजार 988,अलवर 9387, अजमेर 5622, बांसवाड़ा में 980, बारां 1093, बाड़मेर 2539, भरतपुर 4013, भीलवाड़ा 2784, बीकानेर 5440, बूंदी 1047, चित्तौड़गढ़ 1353, चूरू 1340, दौसा 730, धौलपुर 2596, डूंगरपुर 1382, गंगानगर 1032, हनुमानगढ़ 665, जैसलमेर 614, जालौर 1580, झालावाड़ 2170, झुंझुनूं 1320, करौली 716, कोटा 8004, नागौर 2993, पाली 4727, प्रतापगढ़ 682, राजसमंद 1519, सवाईमाधोपुर 728, सीकर 3357, सिरोही 1592, टोंक 888 एवं उदयपुर में 3103 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 27 लाख 38 हजार 444 सैंपल लिए गए जिनमें 26 लाख 26 हजार 768 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई। हालांकि अब तक 89 हजार 370 मरीज स्वस्थ हो चुके है, इनमें 87 हजार 849 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब राज्य में 17 हजार 838 सक्रिय मामले हैं।