Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बड़वानी में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, चार अरेस्ट - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Barwani बड़वानी में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, चार अरेस्ट

बड़वानी में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, चार अरेस्ट

0
बड़वानी में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, चार अरेस्ट

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की पलसूद थाना पुलिस ने बॉयफ्रेंड को भाई बताकर शादी करने के उपरांत धोखाधड़ी करने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश कर दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि अलीराजपुर के प्रतीक यादव के शिकायत आवेदन पर अजय उर्फ राकेश मेडा निवासी मोहन कोट थाना रायपुरिया जिला झाबुआ, बहादुर उर्फ राजेश निवासी मोयदा थाना जुलवानिया, शीतल उर्फ ममता ठाकुर निवासी चितायल थाना जुलवानिया तथा दुल्हन सपना उर्फ संगीता गोरे निवासी मोयदा थाना जुलवानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतीक यादव की पत्नी के देहांत और उसके 7 वर्षीय पुत्र की देखभाल के लिए उसने अपनी बुआ को दूसरी शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए कहा था। जिसने मोहन चौहान के माध्यम से ममता ठाकुर से संपर्क कराया और संगीता नामक लड़की का फोटो दिखाया।

प्रतीक ने शादी के लिए सहमति देते हुए लड़की पक्ष के कहे अनुसार बड़वानी जिले के पलसूद थाना क्षेत्र के उपला आकर चर्चा की तथा लड़की पक्ष की मांग के अनुसार लड़की के भाई को 130000 रुपये तथा बिचौलिया ममता ठाकुर को 20000 रुपए प्रदान किए।

तीन जुलाई को बेहद सादे समारोह में शादी के उपरांत प्रतीक संगीता को लेकर अलीराजपुर आ गया। एक दिन के उपरांत संगीता का भाई अजय उसे लेकर वापस चला गया। इसके बाद संपर्क करने पर वधू पक्ष ने संगीता को भेजने में आनाकानी की जिससे प्रतीक को शक हुआ। ग्राम उपला आने पर वधू पक्ष का परिवार गायब मिला। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई थी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से शीतल उर्फ ममता द्वारा रतलाम में भी रोशनी नाम की लड़की की फर्जी तरीके से शादी कराई गई है जिसके विरुद्ध थाना धामनोद जिला धार में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पदम सिंह बघेल ने बताया कि चारों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।