Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना मामले 52 लाख के पार, मृतकाें की संख्या 84,326 - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना मामले 52 लाख के पार, मृतकाें की संख्या 84,326

देश में कोरोना मामले 52 लाख के पार, मृतकाें की संख्या 84,326

0
देश में कोरोना मामले 52 लाख के पार, मृतकाें की संख्या 84,326
coronavirus update india recorded 88073 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 88073 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 88073 fresh covid 19 positive cases

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलोें में हाे रही लगातार वृद्धि से जहां संक्रमितोें की संख्या अब 52 लाख के पार पहुंच गयी है जबकि 40.96 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार देर रात तक 88,073 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 52,03,967 हो गयी है। इस दौरान 1097 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 84,326 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है इस दौरान 74,842 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 40,96,892 हो गयी है।

पिछले कई दिनों से संक्रमण के नये मामले 90 हजार से अधिक आ रहे हैं जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 12,039 और बढ़कर 10,22,015 हो गयी है।

महाराष्ट्र 3,01,752 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 1,03,631 मामले और आंध्र प्रदेश में 88,197 सक्रिय मामले हैं।

देश में सक्रिय मामले 19.64 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 78.72 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.62 फीसदी है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4,627 और बढ़कर 3,01,752 हो गयी तथा 398 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,351 हो गयी है। इस दौरान 19,522 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 8,12,354 हो गयी है। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

महाराष्ट्र के बाद सक्रिय मामलों के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हो गये हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,366 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित की संख्या 4,94,356 हो गयी है और राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,629 पर पहुंच गया है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 8,702 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 88,197 हो गयी है। यहां 72 औऱ मरीजों की मौत के साथ ही अब तक 5177 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 5,08,088 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 5,560 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमित की संख्या 5,25,420 हो गयी है। यहां 59 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 8,618 हो गयी जबकि 5,524 और मरीजों के स्वस्थ होने से 4,70,192 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 3,36,294 हो गयी है जबकि यहां अबतक 4,771 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 2,63,288 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में आज 4,432 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमितों की संख्या 2,34,701 पहुंच गयी। यहां 38 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 4,877 हो गया है जबकि अबतक 1,94,516 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में इस दौरान कोरोना के 3,237 नए मामले सामने आये हैं और 59 मरीजों की इससे मौत हुई है। यहां अबतक कोरोना के कुल 2,12,383 मामले सामने आए हैं और 4,123 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 24,147 सक्रिय मामले हैं और 1,84,113 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बिहार में कोरोना के कुल 1,64,224 मामले सामने आए हैं और 855 लोगों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 2,159 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,65,003 हो गयी है। राज्य में कोरोना के कारण 1,005 लोगों की मौत हुई है। ओडिशा में कोरोना के 4,241 मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 158650 पहुंच गयी जबकि मृतकों की संख्या 722 हो गयी है।

असम में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1,48,969 हो गयी है जबकि 19 औऱ मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 511 हो गया है। गुजरात में कोरोना के 1,379 मामले सामने आए हैं तथा कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,19,088 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 15,909 सक्रिय मामले हैं और 3,271 मरीजों की मौत हुई है जबकि 99,908 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में कोरोना के 4,351 मामले सामने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,22,216 हो गयी है जबकि 2,737 और मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 87,341 हो गयी है। राज्य में कोरोना से 10 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 490 पहुंच गयी है।

राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़कर 1,07,680 हो गए तथा राज्य में इससे अबतक 1,279 मरीजों की मौत हुई है। हरियाणा में इस महामारी के 2,457 मामले सामने आए हैं और यहां अबतक 1,03,773 संक्रमित मामले हो गए हैं। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,069 हो गयी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले 97,906 हो गये हैं जबकि यहां इससे मरने वालों की संख्या 1,877 हो गयी है। पंजाब में कोरोना के 2,848 मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 90,032 हो गयी है जबकि 65,818 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में कोरोना से अबतक 2,646 मरीजों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1329 मामले सामने आए और मरीजों की संख्या 59,711 हो गयी जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 951 हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले 35,947 हो गए हैं जबकि इससे यहां 447 लोगों की मौत हुई है। गोवा में इसके कुल 26,783 मामले हुए हैं और राज्य में महामारी से कुल 327 लोगों की जान गयी है।

त्रिपुरा में कोरोना के 527 नए मामले सामने आए हैं और अबतक 222 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10,795 पहुंच गयी है जबकि यहां इससे मरने वालों की संख्या 90 हो गयी है।