अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह की श्रृंखला में आज राजस्थान के अजमेर में भाजपा शहर युवा मोर्चा की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
अजमेर शहर के सिटी प्राइड समारोह स्थल पर आयोजित शिविर में युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। युवा मोर्चे के शहर अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन के मौके पर 70 यूनिट रक्त दान का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा रक्त देने के संकल्प पत्र भरवाएं गए हैं ताकि भाजपा का कार्यकर्ता स्वयं में समाज के प्रति समर्पण एवं सेवाभाव लिए रहे।
शिविर में पूर्व शिक्षामंत्री वासूदेव देवनानी, पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल तथा पूर्व जिला प्रमुख एवं प्रदेश भाजपा संगठन की मंत्री वंदना नोगिया भी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्दन करने पहुंची। इस मौके पर देवनानी ने कहा कि रक्तदान महादान की भावना युवाओं में जगे, इस उद्देश्य से मोदीजी के जन्मदिन सप्ताह के मौके पर संगठन के निर्णय के तहत शिविर का आयोजन किया गया है।
अनिता भदेल ने कहा कि सेवा सप्ताह के छठे दिन शिविर के माध्यम से युवाओं में समाज सेवा का जज्बा पैदा हो और वे भी मोदी की तरह संस्कारवान बनकर अठारह घंटे प्रतिदिन सक्रिय रहकर देश सेवा कर सकें।