Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month patni and pati aur sonu and monu - Sabguru News
होम Humor एक पहलवान जो 6 फीट लम्बा और तगड़ा था बस में जा रहा था

एक पहलवान जो 6 फीट लम्बा और तगड़ा था बस में जा रहा था

0
एक पहलवान जो 6 फीट लम्बा और तगड़ा था बस में जा रहा था
funny jokes apr month teacher and student aur boy and girl
funny jokes sep month patni and pati aur sonu and monu
funny jokes sep month patni and pati aur sonu and monu

पति:- ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे

पत्नी:- हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

=====================================

कर्मचारी:- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?

साहब:- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।

=====================================

पत्नी:- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?

पति:- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो

पत्नी:- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं  कि छील लोगे इतने कि कम लूं

=====================================

संजू:- यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?

राहुल:- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।

संजू:- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?

राहुल:- मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है

=====================================

एक पहलवान, जो 6 फीट लम्बा और तगड़ा था, बस में जा रहा था

कंडक्टर – भाईसाहब टिकट

पहलवान- हम टिकट नहीं लिया करते

कंडक्टर घबरा गया पर कुछ कर न सका, लेकिन उसने यह बात दिल पर ले ली और जिम जाने लगा

रोज वो पहलवान से पूछता और पहलवान बोलता हम टिकट नहीं लेते

ऐसे ही 6 महीने निकल गये

अब कंडक्टर भी पहलवान की तरह तगड़ा हो गया

अगले दिन कंडक्टर- भाई टिकट ले ले

पहलवान- हम टिकट नहीं लेते

कंडक्टर छाती दिखाते हुए- क्यों नहीं लेते बे…

पहलवान- पास बनवा रखा है इसलिए नहीं लेते

=====================================

सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।

अध्यापिका:- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?

सोनू:- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।

=====================================

सेठ (नौकर से)-  जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है…?

नौकर – मुझे टाइम देखना नहीं आता…

सेठ – अच्छा कोई बात नही…

यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?

नौकर  – दोनों सूइयां घड़ी में हैं…

=====================================