Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2020 : रिलायंस जियो लाया ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ - Sabguru News
होम Business IPL 2020 : रिलायंस जियो लाया ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’

IPL 2020 : रिलायंस जियो लाया ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’

0
IPL 2020 : रिलायंस जियो लाया ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी मैच में अपना खेल दिखा सकें इसके लिए रिलायंस जियो ने ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ लॉन्च किया है।

आईपीएल शनिवार को हालांकि वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से देश में न होकर इस बार संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है। हर चौके-छक्के के साथ देश के घरों से क्रिकेट प्रेमियों उठने वाला शोर बता देता है कि आईपीएल शुरू हो गया है।

लोग मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में वर्चुअल जुड़ते हैं। क्रिकेट का यह महाकुंभ 53 दिनों तक चलेगा। बड़ी संख्या में दर्शक टीवी सेट्स से चिपके रहेंगे। कंपनियां भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहती। आईपीएल में खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शक भी मैच में अपना खेल दिखा सकें इसके लिए रिलायंस जियो ने ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ लॉन्च किया है।

‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ दरअसल क्रिकेट मैच के साथ चलने वाला एक गेम है जिसमें जियो ग्राहक प्रत्येक बॉल पर अपने क्रिकेट ज्ञान के अनुसार जबाव देंगे और ईनाम जीतेंगे। ईनाम जीतने के साथ साथ क्रिकेट के शौकीनों के लिए अपने क्रिकेटिया ज्ञान और क्रिकेटिया समझ को दिखाने का यह अदभुत मौका है।

मैच शुरू होने से पहले प्रंशसक क्रिकेट पोल और क्विज में भाग ले सकते हैं। इस बार मैदान से फैंस बेशक नदारद हैं पर ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ में अपनी पसंदीदा टीम को वे जरूर चीयर-अप कर सकते हैं। मैच रिजल्ट, मैच शेयड्यूल और लाइव गेम स्कोर की जानकारियां भी साथ मिलेंगी।

‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ गेम को माई जियो ऐप में जियो एंगेज सेक्शन से एक्सेस किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। जियो उपभोक्ता और जो जियो के ग्राहक नहीं हैं दोनों ही इस गेम को खेल सकते हैं।