Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख से अधिक कोरोनामुक्त - Sabguru News
होम Breaking देश में एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख से अधिक कोरोनामुक्त

देश में एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख से अधिक कोरोनामुक्त

0
देश में एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख से अधिक कोरोनामुक्त
coronavirus update india recorded 75083 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 75083 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 75083 fresh covid 19 positive cases

नई दिल्ली। देश में लगातार चौथे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना महामारी से निजात मिलने के बाद स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 45 लाख के करीब पहुंच गया।

इससे पहले शनिवार को कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या रिकार्ड 95,880 रही, रविवार को 94,612 तथा सोमवार को 93,356 लोग स्वस्थ हुए थे। रोगमुक्त होने वालों की दर 80.86 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.54 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,01,468 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 44,97,868 हो गयी है। इस दौरान 75,083 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 55, 62,664 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1,053 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 88,935 हो गयी है।

संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 27,438 की कमी आयी है और अब यह 9,75,861 हो गयी है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140 और सोमवार को 7525 कम हुए थे।

देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 16,613 और दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में सबसे कम नौ मरीज कम हुए हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16,613 कम होकर 2,75,017 रह गये हैं जबकि 344 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,015 हो गयी है। इस दौरान 32,007 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,16,348 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2708 की कमी हुई है और राज्य में अब 95,354 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8145 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,23,377 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 4318 कम होने से सक्रिय मामले 74,518 रह गये। राज्य में अब तक 5410 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,51,821 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1790 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 64,164 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5,135 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,89,594 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,495 हो गयी है तथा 8871 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,91,971 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 39,354 हो गये तथा 553 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 98,724 हो गयी है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 34,033 हो गये हैं और 710 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,49,379 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1156 घटने से यह संख्या 30,941 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,014 हो गयी है तथा अब तक 2,13,304 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 29,649 सक्रिय मामले हैं और 1052 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,44,073 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,898 सक्रिय मामले हैं तथा 4421 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,98,983 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 21,661 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 75,409 हो गयी है जबकि अब तक 2860 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,542 है तथा 83,618 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2007 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,305 हैं तथा 3336 लोगों की मौत हुई है और 1,04,964 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 12,539 हो गये हैं। राज्य में 870 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,56,242 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1352, हरियाणा में 1177, जम्मू-कश्मीर में 1024, छत्तीसगढ़ में 690, झारखंड में 626, असम में 578, उत्तराखंड में 501, पुड्डुचेरी में 467, गोवा में 360, त्रिपुरा में 251, चंडीगढ़ में 126, हिमाचल प्रदेश में 127, मणिपुर में 59, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 50, मेघालय में 37, सिक्किम में 29, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।