Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोक सभा की कार्यवाही बुधवार को शाम छह बजे से - Sabguru News
होम Delhi लोक सभा की कार्यवाही बुधवार को शाम छह बजे से

लोक सभा की कार्यवाही बुधवार को शाम छह बजे से

0
लोक सभा की कार्यवाही बुधवार को शाम छह बजे से
Lok Sabha proceedings on Wednesday from six in the evening
Lok Sabha proceedings on Wednesday from six in the evening
Lok Sabha proceedings on Wednesday from six in the evening

नई दिल्ली। लोक सभा की कार्यवाही बुधवार को शाम छह बजे से होगी और कल ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की भी संभावना है।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सदन में कहा, मुझे सदस्यों को सूचित करना है कि कल सदन की बैठक शाम छह बजे से होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सदन की कार्यवाही बुधवार को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने की भी संभावना है। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हुआ था और एक अक्टूबर तक चलना था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर पिछले बजट सत्र की तरह मौजूदा सत्र में भी समय से पहले कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की योजना है। उल्लेखनीय है कि सत्र के दौरान भी कई सांसद कोविड-19 से संक्रमित हुये हैं।

सूत्रों ने बताया कि श्रम कानूनों से संबंधित तीन विधेयकों पर राज्य सभा में चर्चा के लिए पूरा समय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक सभा की बैठक कल शाम छह बजे से आहूत होगी। सरकार नहीं चाहती कि किसानों से जुड़े विधेयकों की तरह श्रम संहिताओं को भी जल्दबाजी में पारित कराने का आरोप उस पर लगे। लोक सभा ने इन तीनों विधेयकों को आज ही मंजूरी दी है।

संसद के मौजूदा मानसून सत्र में कोविड-19 के मद्देनजर लोक सभा और राज्य सभा की बैठकों का समय अलग-अलग रखा गया है। दोनों सदनों के कक्षों और दर्शक दीर्घाओं में लोक सभा के सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि सामाजिक दूरी के साथ सदन की कार्यवाही चलाई जा सके।

सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को लोक सभा की बैठक सुबह नौ बजे से और राज्य सभा की बैठक अपराह्न तीन बजे से हुई थी। इसके बाद 15 सितंबर से राज्य सभा की बैठक का समय सुबह नौ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक और लोक सभा की बैठक का समय अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक तय किया गया है।