अजमेर। राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह हाडा ने बताया कि क्लाक टावर थानाक्षेत्र के हिन्दू मौची मौहल्ले स्थित शेख मुन्ना की दुकान पर क्रिकेट मैच पर सट्टे लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबीश दी तो मौके से चार आरोपियों शेख मुन्ना क्लाकटावर क्षेत्र के अलावा दरगाह थाना क्षेत्र के तीन असरार अहमद, मो. अजर हुसैन, मो. शाहरुख सैफी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस नेे आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाईल फोन, पैन, हिसाब की पर्चियां एवं 3150 रूपये नकद बरामद किये। गिरफ्तार आरोपी राजस्थान रायल्स एवं चेन्नई इलेवन मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
चार स्थायी वारंटी अरेस्ट
अजमेर की क्लाक टावर थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में आज चार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी दिनेश कुमावत के अनुसार राजस्थान पुलिस के महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज ओमप्रकाश जटिया (50), बीना कश्यप कश्यप (45) तथा देवाराज लुहार (29) जो कि दो स्थाई वारंट के लिए गिरफ्तार किया गया है।