अजमेर। राजस्थान के अजमेर में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
राजपुरोहित ने अस्पताल के कोरोना संक्रमित मरीजों को रखे जाने वाले वार्डों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह, उपाचार्य एवं कोविड प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन के साथ मंत्रणा कर हालातों का जायजा लिया।
उन्होंने हाल में अजमेर आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों की कितनी पालना हुई इसकी भी जानकारी हासिल की। अरोड़ा ने अस्पताल में आईसीयू, कोविड वार्ड में बेड तथा जीवन रक्षक उपकरणों को बढ़ाए जाने के निर्देश के साथ सभी वार्डों में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम शुरू करने के निर्देश दिए थे।
कलक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और मरीजों को चिकित्सा के साथ ज्यादा से ज्यादा राहत दिलाए जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जिलें में एक दिन में बारह कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।