पत्नी ने ऊंगली के इशारे से पति को बुलाया…
पति – बोलो क्या काम है?
पत्नी – कुछ नहीं,
बस अपनी ऊंगली की ताकत चेक कर रही थी…!!!
================================
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा – बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
छात्र – सर नहीं घुलेगा…
टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?
छात्र – सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…!!!
================================
टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी
और
एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया
टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे – जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!
================================
पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा – तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो,
गुमसुम बैठी हो… क्या सोच रही हो?
.
.
.
पत्नी बोली – नहीं ऐसी कोई बात नहीं है,
बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि
आखिर क्या कसर रह गई है मेरी ‘कोशिशों’ में जो
शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो…!!
================================
पत्नी – आप मुझे बार-बार
सॉरी मत बोला करो…!
पति – क्यों?
पत्नी – क्योंकि मेरा लड़ने का सारा
मूड ही खराब हो जाता है…!!!
================================
नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति – खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं?
पति – खुशी के कारण!
पत्नी – और दूं?
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!
================================
पत्नी – सुनो जी, जब हमारी नई शादी हुई थी तो जब भी
मैं खाना बना कर लाती थी तो आप खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति – तो ?
पत्नी – अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
पति – क्योंकि आब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो…
पत्नी बेहोश….
================================