पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था,
कपड़े सुखाने के लिए…
.
.
.
तभी पड़ोसन भागी-भागी आई और बोली-
ये कदम मत उठाना, मेरी तरफ से हां है…!!!
================================
पत्नी – बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ!
हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना।
पति छह पैकट दूध ले आया।
पत्नी – छह पैकेट दूध?
पति – हां छह पैकेट ही लाया हूं,
क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे…!!!
================================
चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!
================================
डॉक्टर – तबियत कैसी है..?
मरीज – पहले से ज्यादा खराब है…
डॉक्टर – दवाई खा ली थी.?
मरीज – खाली नहीं थी भरी हुई थी…
डॉक्टर – मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज – जी आप ही से तो ली थी…
डाक्टर – बेवकूफ !! दवाई पी ली थी ?
मरीज – नहीं जी, दवाई नीली थी…
डॉक्टर – अबे गधे !! दवाई को पी लिया था ?
मरीज – नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…
डॉक्टर – उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुंह में रख लिया था?
मरीज – नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
डॉक्टर – अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज – नहीं दवाई खाऊंगा…
डॉक्टर – निकल भाई, तू पागल कर देगा…
मरीज – जा रहा हूं, फिर कब आऊं..?
डॉक्टर – मरने के बाद…
मरीज – मरने के कितने दिन बाद?
डॉक्टर बेहोश।
================================
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं।
गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार…..
ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों?
लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है।
================================
पत्नी – मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी…
पति – मैं भी मर जाऊंगा! पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम क्यों मर जाओगे?
पति – मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…
================================