Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month doctor and marij aur raju and wife - Sabguru News
होम Humor पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था

पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था

0
पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था
funny jokes sep month doctor and marij aur raju and wife
funny jokes sep month doctor and marij aur raju and wife
funny jokes sep month doctor and marij aur raju and wife

पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था,
कपड़े सुखाने के लिए…
.
.
.
तभी पड़ोसन भागी-भागी आई और बोली-
ये कदम मत उठाना, मेरी तरफ से हां है…!!!

================================

पत्नी – बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ!
हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना।

पति छह पैकट दूध ले आया।
पत्नी – छह पैकेट दूध?

पति – हां छह पैकेट ही लाया हूं,
क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे…!!!

================================

चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।

बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।

चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।

बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।

चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।

बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।

चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।

बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!

================================

डॉक्टर – तबियत कैसी है..?

मरीज – पहले से ज्यादा खराब है…

डॉक्टर – दवाई खा ली थी.?

मरीज – खाली नहीं थी भरी हुई थी…

डॉक्टर – मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?

मरीज – जी आप ही से तो ली थी…

डाक्टर – बेवकूफ !! दवाई पी ली थी ?

मरीज – नहीं जी, दवाई नीली थी…

डॉक्टर – अबे गधे !! दवाई को पी लिया था ?

मरीज – नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…

डॉक्टर – उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुंह में रख लिया था?

मरीज – नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..

डॉक्टर – अबे क्या मार खायेगा..?

मरीज – नहीं दवाई खाऊंगा…

डॉक्टर – निकल भाई, तू पागल कर देगा…

मरीज – जा रहा हूं, फिर कब आऊं..?

डॉक्टर – मरने के बाद…

मरीज – मरने के कितने दिन बाद?

डॉक्टर बेहोश।

================================

बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं।

गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार…..

ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों?

लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है।

================================

पत्नी – मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी…

पति – मैं भी मर जाऊंगा! पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम क्यों मर जाओगे?

पति – मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…

================================