भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार रेलवे के दो अधिकारियों को रेल प्रशासन द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
रेलवे की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 26 सितंबर को भोपाल स्टेशन पर महिला के साथ किए गए दुष्कर्म के अपराध की पुलिस में प्राथमिकी के उपरांत, इस कृत्य के लिए आरोपित दोनों रेल पर्यवेक्षकों, आलोक मालवीय तथा राजेश तिवारी के विरुद्ध भोपाल मंडल द्वारा सख़्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। रेल प्रशासन द्वारा इन दोनों कर्मियों को रेल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित गेस्ट हाउस में 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश की एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में रेलवे के इन दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों ने झांसी निवासी युवती को कथित तौर पर नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया और उसे गेस्ट हाउस में ठहराया। इसके बाद पेय पदार्थ में नशीली सामग्री देकर बेहोश किया और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया था।