मुंबई। सरकार के अानलॉक के तहत सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने के साथ ही सितंबर में वाहनों की बिक्री में सुधार होने और उत्पादन गतिविधियों में तेजी आने से मजबूत हुयी निवेशधारणा के बल पर आज शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 629 अंक और निफ्टी 169 अंक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
रिलांयस इंडस्ट्रीज , ओएनजीसी और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में जबदस्त तेजी दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629.12 अंक बढ़कर 38697.05 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 169.40 अंक बढ़कर 11416.95 अंक पर रहा।
इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.73 प्रतिशत बढ़कर 14813.25 अंक पर और स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत उठकर 14970.44 अंक पर रहा।
बीएसई में एनर्जी समूह में 0.31 प्रतिशत और सीडी में 0.21 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। इसमें बैंकिंग में सबसे अधिक 3.73 प्रतिशत, वित्त 3.03 प्रतिशत और टेलीकॉम2.02 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 2817 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1541 बढ़त में और 1128 गिरावट में रहे और 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 343 अंकों की तेजी लेकर 38410.20 अंक पर खुला अौर यही इसका निचला स्तर भी रहा। लिवाली के बल यह 38738.89 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। शुरू से अंत तक लिवाली का जोर बना रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 38067.93 अंक की तुलना में 629.12 अंक अर्थात 1.65 प्रतिशत की बढ़त लेकर 38697.05 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 117 अंकों की बढ़त लेकर 11364.45 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 11347.05 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 11428.60 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 11247.55 अंक की तुलना में 1.51 प्रतिशत अर्थात 169.40 अंक की बढ़त लेकर 11416.95 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 39 हरे निशान में और 11 लाल निशान में रहे।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में इंड्सइंड बैंक 12.41 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 5.09 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.44 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 4.02 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.91 प्रतिशत, बजाज ऑटो 3.69 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.45 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.93 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.91 प्रतिशत, एयरटेल 2.72 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.69 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.67 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.54 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.45 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.33 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.29 प्रतिशत, सन फार्मा 1.26 प्रतिशत, टीसीएस 1.25 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.20 प्रतिशत, इंफोसिस 0.96 प्रतिशत, मारूति 0.76 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.46 प्रतिशत, महिंद्रा 0.34 , एचसीएलटेक 0.14 प्रतिशत, एलटी 0.06 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों अईटीसी 0.52 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.47 प्रतिशत, रिलायंस 0.39 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.22 प्रतिशत, टाईटन 0.15 प्रतिशत शामिल है।