Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गांधी जयंती : कोविंद और मोदी ने राष्ट्रपिता को किया नमन - Sabguru News
होम Delhi गांधी जयंती : कोविंद और मोदी ने राष्ट्रपिता को किया नमन

गांधी जयंती : कोविंद और मोदी ने राष्ट्रपिता को किया नमन

0
गांधी जयंती : कोविंद और मोदी ने राष्ट्रपिता को किया नमन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अहिंसा के पुजारी मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ और आज उनकी 151वीं जयंती है।

कोविंद ने ट्वीट करके कहा कि गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्‍य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्‍प लें कि हम सत्‍य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्‍ट्र के कल्‍याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्‍वच्‍छ, समृद्ध, सशक्‍त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को नमन करते हुए कहा कि उनके आदर्श हमारे भारत को समृद्ध और दयालु बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।

मोदी आज सुबह गांधी जी की समाधि स्थल राजघाट गए और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए ट्वीट किया कि गांधी जयंती पर हम प्रिय बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखना है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और दयालु भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन